Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2020

प्रोफाइल अपडेशन कार्य शिक्षक जल्द पूर्ण कराएं : बीआरसीसी गोलिया

विशेष शैक्षणिक संवाद का किया निरीक्षणशिवपुरी। समग्र पोर्टल द्वारा निर्धारित तिथि के समस्त विद्यालय जिनके प्रोफाईल अपडेशन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, वे अपडेशन का अति शीघ्र पूर्ण करावे। जिन विद्यालय का प्रोफाइल अपडेशन पूर्ण नही कराया उनके खिलाफ  सख्त कार्यवाही की जावेगी। उक्त वाक्य कोलारस बीआरसीसी घुमन सिंह गोलिया ने जन शिक्षा केंद्र डेहरवारा में द्वारा आयोजित विशेष शैक्षिक संवाद में कही ।
गौरतलब है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रत्येक शनिवार को विशेष शेक्षणिक संवाद आयोजित किया जा रहा है। आज शनिवार को आयोजित किए गए संवाद में डीआरजी देवेंद्र शर्मा, मेंटर गौरव शर्मा ने गणित विषय में एक से 9 तक अंक पहचान, एक से 10 तक संख्याओं को क्रम से गिरना, दहाई की समझ, स्थानीय मान, बंडल तीलियों से संख्याओं की तुलना, मौखिक जोडऩा, शाब्दिक सवाल, तीन अंक की संख्याओं को जोडऩा, रेखा व चित्रों के माध्यम से सवाल हल करना, ज्यामिति आकृति बनाना, खड़ी रेखा, टेडी रेखा लेटी रेखा के विषय सहित अन्य जानकारी दी गई। इस मौके पर बीएसी राजकुमार दोहरे, जीएसके  प्रभारी पीआर भगत, प्राचार्य मोहन यादव, देवेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment