Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 7, 2020

विंटर कप इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता:- ज्ञान प्रभात स्कूल को हराकर किडस गार्डन स्कूल बना चेम्पियन

शिवपुरी-विंटर कप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला किडस गार्डन स्कूल और ज्ञान प्रभात स्कूल के बीच खेला गया। आज के मैच में ज्ञान प्रभात स्कूल के संचालक संजय धाकड, शिवदयाल तथा श्री गिरीश मिश्रा एवं वरिष्ठ क्रिकेटर कमल सिंह बाथम ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराया। आज खेले गये फायनल मैच में  ज्ञान प्रभात स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। किडस गार्डन स्कूल ने बल्ले बाजी करते हुए चेतन 50 सागर राठौर 20 व गर्वित के 21 रनों की मदद से 133 रन बनाये। ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर से सुभाष, संजय व कैषव लोधी ने 2-2 विकेट लिये। किडस गार्डन के 133 रनों का पीछा करते हुए ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर केशव लोधी 27 सुरेन्द्र धाकड़ 19, विवके 18 व पवन धाकड 16 रन ही बना सके। किडस गार्डन की अच्छी गेंदबाजी व फिल्डिंग के कारण ज्ञान प्रभात की पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। किडस गार्डन ने 13 रनों से मैच जीतकर इंटर स्कूल प्रतियोगिता के विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। किडस गार्डन स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श ने 3 चेतन व कुशल ने 2-2 तथा गर्वित व सागर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। फायनल मैच में किडस गार्डन स्कूल के चेतन चोरे को 50 रन बनाने व 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरूस्कार 172 रन बनाने व 12 विकेट लेने पर ज्ञान प्रभात स्कूल के पवन धाकड को मैन ऑफ दी सीरीज का पुरूस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला किकेट एसोसिएषन के अध्यक्ष संजय सांखला, कार्यकारणी सदस्य अरूण त्रिवेदी, वरिष्ठ खिलाड़ी छोटे खां, कपिल यादव, किडस गार्डन के कोच सचिन पाठक एवं ज्ञान प्रभात स्कूल के कोच की उपस्थित में विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों का शानदार ट्राफी देकर पुरूस्कृत किया गया। मैच की एम्पयरिंग भानू ठाकुर, साहिल बाथम तथा विषाल और स्कोरिंग लवकुष धाकड और पूजा  ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment