Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 12, 2020

हॉलीवड्स स्कूल में वार्षिकोत्सव प्रतियोगिता पुरूस्कार वितण समारोह संपन्न

शिक्षा के साथ खेलों को बढ़ावा देना हरेक विद्यालय का प्रमुख दायित्व : बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर
शिवपुरी- एक ओर जहां शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा जितनी महत्वपूर्ण है उतनी ही बच्चों की रूचि के अनुरूप उनके खेलों को प्रोत्साहन देना भी विद्यालय का प्रमुख दायित्व है ताकि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की रूचि के अनुसार उनके खेलों को भी बढ़ावा  मिले और वह प्रतिभा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ना केवल विद्यालय बल्कि अंचल और जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें, इसके अलावा खेलकूद में भाग लेना महत्वपूर्ण है और इन खेलों में हुई हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि भाग लेना और बच्चों को प्रोत्साहन करना यह अधिक महत्व रखता है। उक्त उद्गार प्रकट किए बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने जो स्थानीय हॉलीवड्स स्कूल में स्व.जनाब इसरार अहमद खान की स्मृति में आयोजित वार्षिकोत्सव पुरूस्कार वितरण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर संदीप भौंसले एवं सुश्री सनोबर खान द्वारा अतिथि श्री तोमर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय डायरेक्टर सुश्री सनोबर खान ने विद्यालय द्वारा बीती 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक विद्यालय परिवार के स्व.जनाब इसरार अहमद खान की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्व.इसरार अहमद के जीवन से जुड़े वक्तव्य व संस्मरण सुनाए। हॉलीवड्स विद्यालय में आयोजितइन खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, हैण्डबॉल, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में विजयी प्रतिभागियों को वार्षिकोत्सव पुरूस्कार वितरण समारोह में पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। अंत में कॉर्डिनेटर श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने धन्यवाद के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment