एक बार फिर जेलर व्ही एस मौर्य ने बढ़ाया शिवपुरी का मान
शिवपुरी- समाजसेवा और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को लेकर सदैव सुर्खियो में रहने वाले जेलर व्ही.एस. मौर्य ने एक बार फिर अंचल शिवपुरी का मान बढ़ाने का गौरव हासिल किया है। जेलर मौर्य को गोवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एशिया पेसिफिक अवार्ड गोल्डन अचीवर अवार्ड वर्ष 2019 के लिए चयन होने पर नई दिल्ली की संस्था इंटरनेशनल बिजनेश काउंसिल द्वारा दिया जाने वाला अवार्ड गोवा सेमिनार के द्वारा दिया गया। बताना होगा कि शिवपुरी निवासरत जेलर व्ही.एस. मौर्य वर्तमान में जिला श्योपुर जेल में वरिष्ठ जेलर के रूप में पदस्थ है और उन्हें उनके सेवा कार्य के दौरान मिलने वाला यह पांचवा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड है इसके पूर्व जेलर मौर्य को चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार, सीएम अवार्ड सहित करीब तीन सैकड़ा अन्य विभिन्न संस्थाओं व सेवा कार्य के लिए अवार्ड प्राप्त हुए हैं। जेलर मौर्य के मिले इस अवार्ड पर उन्हे बधाई देने वालों में एसडीओ अवधेश सक्सैना, आदित्य शिवपुरी, रशीद खान, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, उम्मेद झा आदि सहित कोलारस अंचल के पत्रकार मुकेश गौड़, राम जी व्यास, अजय राज सक्सेना, राजकुमार जैन, खेरू कुशवाह, शरीफ खान, विक्रम व्यास, दीपक गौड़ व जेल स्टाफ कोलारस के युसूफ खान उप जेल कोलारस, छोटा खेमारिया, मकसूद काजी, गोलू गौड़, आशीष मिश्रा एडवोकेट, सिमरन रंधावा, रेंजर कृतिका शुक्ला आदि शामिल है।
No comments:
Post a Comment