Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 4, 2020

पुर्ननिर्माण होकर बनी खांन वाच कम्पनी का उद्घाटन

शिवपुरी-शहर के मध्य कोर्ट रोड़ पर जिला कांग्रेस के पूर्व मुख्य संगठक हमीद खान वॉच वालों के प्रतिष्ठान का पुर्ननिर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद उसे नया स्वरूप निर्माण कराकर पूर्ण किया गया। जिसका उद्घाटन बीते रोज जिला कांग्रेस के संगठन सेवादल कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश श्रीवास्तव द्वारा पूर्व मुख्य संगठक हमीद खान के नये प्रतिष्ठान (खान वाच कम्पनी)कोर्ट रोड शिवपुरी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अनिल उत्साही, शैलेन्द्र टेडिया, राजेन्द्र पिपलोदा, हाजी शहजाद भाई, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आईटी सेल, निर्मल जैन, हरीश खटीक, सेवादल अध्यक्ष शहर प्रकाश ठेईया, पहलवान खान, वकील खान सहित अन्य कांग्रेस जनों के साथ शहर के व्यापारी बंधुओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक जन मौजूद रहे। इस दौरान अतिथिद्वयों द्वारा दुकान का अवलोकन किया गया और विभिन्न कंपनियों की हाथ घड़ी, दीवाली घड़ी व अन्य सामानों को देखते हुए आवश्यकत उपभोक्ताओं ने इसकी खरीदी भी की जिन्हें आकर्षक छूट प्रतिष्ठान द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment