Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 15, 2020

ट्रांसपोर्टर की समस्याओं का निदान कर संबंधित समस्याओं का हल निकाला जाएगा : मुन्नाराजा

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजितशिवपुरी-कोई  भी ट्रांसपोर्टर हो अथवा ट्रक मालिक उसे किसी भी प्रकार से कार्य करने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए और यदि कोई समस्या ट्रांसपोर्टरों की है तो हमें उसे ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के समक्ष रखेंगें और हर हालात में टं्रासपोर्टर हितों की रक्षा की जाएगी, साथ ही ट्रांसपोर्टरों की प्रमुख समस्याऐ जैसे माल वाहक, सूखा माल, गीला व कच्चा माल, नगों की संख्या, समय सीमा में गाड़ी खाली कराई व निर्धारित मालभाड़ा प्रदाय किया जाए आदि को लेकर संगठन विचार-विमर्श उपरांत आने वाली हरेक समस्या का उचित मंच पर समाधान करेगा। उक्त बात कही ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह मुन्नाराजा ने जो स्थानीय गुना वायपास स्थित जिला कार्यालय पर आयेाजित संगठन की जिला कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मोटर ट्रांसपोर्टर भी मौजूद रहे जिन्होंने अपनी प्रमुख समस्याओं को लेकर बैठक में बात रखी उनकी बातों को सुनकर हर संभव सहयोग व मदद दिलाने का भरोसा संगठन द्वारा दिया गया। इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से ट्रांसपोर्टर व ट्रक ऑनर में मुकेश शुक्ला, मृगेन्द्र सिंह चौहान, सन्नू भाई, चन्द्रप्रकाश वर्मा, बंटी राठौर, शाकिर खान, धर्मवीर तोमर, कालू भई, पप्पू शाहिद भाई, राकेश गुप्ता, शल्लू, मजीद, गोपाल शैजवार, सिद्ीक भाई, औली भाई, अतुल भुगड़ा, बिल्लू चावला, मुन्ना, भरत, भैय्या भाई, सोनू यादव, अज्जू शर्मा, अरूण शर्मा आदि मौजूद रहे जिन्होंने मालभाड़े और परिवहन संबंधी समस्याओं को बताया जिस पर सभी ने विचार-विमर्श उपरांत उचित निर्णय पर सहमति व्यक्त की। इस तरह समय-समय पर संगठनात्मक बैठकों को लेकर भी सभी ने सहमति जताई और निश्चित समयावधि में बैठकें आयोजित करने को लेकर भी रूपरेखा तय हुई।

No comments:

Post a Comment