Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 10, 2020

सीएए के समर्थन में भारतीय किसान संघ ने चलाया जागरूकता अभियान

शहर के चौराहे, खेल मैदान, पेट्रोल पंप व अन्य स्थानों पर बांटे सीएए के समर्थन में पत्रशिवपुरी-भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव द्वारा जन-जागरण मंच के इस आयोजन में सीएए के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में बताया गया। इस दौरान जन-जागरण कार्यक्रम को लेकिर किसान संघ की बैठक भी श्रीराधा-कृष्ण मंदिर पर आयोजित हुई जिसमें किसान संघ के प्रांतीय पदाधिकारी मनीष शर्मा विशेष रूप से भोपाल से आए और उन्होंने सीएए को लेकर किसान संघ के सभी पदाधिकारियों को बरीकी से उसका महत्व समझाया व जागरूकता अभियान किस प्रकार से चलाया जाए इसे लेकर वह स्वयं भी किसान संघ के इस अभियान में शामिल हुए। इस दौरान शहर के चौराहे, पेट्रोल पंप, मुख्य बाजार,  खेल मैदान आदि स्थानों पर किसान संघ द्वारा जन-जागरण अभियान चलाया जिसमें राष्ट्रहित को लेकर जनता जनार्दन को जागरूक किया और सीएए के समर्थन में 11 जनवरी को आयोजित होने वाली विशाल रैली में शामिल होने का आग्रह किया।
सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच की रैली आजनागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में जन जागरण मंच शिवपुरी  के तत्वाधान में आज शनिवार 11 जनवरी को दोपहर 2 बजे अमर शहीद तात्याटोपे मैदान से विशाल रैली निकाली जा रही है। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक कस्टम गेट पहुंचेगी। जन जागरण मंच के जिला संयोजक उमेश भारद्वाज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन विशाल रैली 11 जनवरी को आयोजित की जाएगी। रैली में तात्याटोपे मैदान से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगी जो राजेश्वरी रोड़ए गुरूद्वारा चौकए माधव चौकए कोर्ट रोड़ए अस्पताल चौराहाए कोतवाली रोड़ से होते हुए विजय स्तंभ चौकए कस्टमगेट पहुंची जहां रैली का समापन किया जाएगा। रैली में विभिन्न संगठनों पदाधिकारीए विभिन्न समाजए धर्म के नागरिक एवं माता.बहिनों से अपील की हैं कि वह भारी संख्या में रैली में शामिल होकर सीएए के समर्थन अपना सहमति दर्ज करायें।  

No comments:

Post a Comment