Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 2, 2020

कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनियर आदिवासी वस्ती में चलाया सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान

सील्ट बेल्ट लगाना एवं हेलमेट पहनना क्यो जरुरी हैं कठपुतली के माध्यम से बतायाशिवपुरी- सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यकमों की श्रखंला में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से भोपाल की नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा शिवपुरी शहरी क्षेत्र के पिछले वार्डो मनियर आदिवासी वस्ती, गोशाला, मदकपुरा, कठमई एवं पोहरी वस स्टेण्ड पर लोगों को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के बारे में बडे ही रोचक तरीके से समझाया। कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुये बताया कि संस्था द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में पिछड़े वार्डो में कठपुतली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता लाने के उददेष्य से यह कार्यकम आयोजित हुये जिसमें कि कठपुतली टीम ने चंदू काका, बुद्धू राम, अनारकली, रंगीला भाया व अमरीशपुरी के पात्र के माध्यम सेे सुरक्षित सफर के लिए यातायात 10 आसान नियम जिसने प्रमुख रुप से वाहन की गति पर नियत्रंण रखे, गलत दिशा में वाहन न चलाये, बाहन चलाते समय मोबाईल का इस्तेमाल न करें, यातायात सिग्नल का पालन करें, नशा करके कभी भी वाहन न चलाये, हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नवालिक बच्चों का वाहन न चलाने दें, रात के समय डिपर का  बीम पर प्रयोग न करें, ड्रायविंग लायसेन्स बनने की प्रकिया, महिलाओं एवं बालिकाओं अगर लायसेन्स बनवाती है तो उनसे कोई शुल्क परिहन विभाग द्वारा नही लिया जाता हैं अर्थात महिलाओं एवं बालिकाओं को गाड़ी चलाने का लायसेन्स नि:शुल्क है अत: अधिक से अधिक महिलाओं को लायसेन्स बनवाना चाहिये बात पर जोर दिया। कठपुतली जीतेन्द्र भट्ट, लोकेश राठा एवं रवि भट्ट कलाकारों ने कठपुतली, नुक्कड़ नाटक, पैम्पलेट एवं मौखिक जानकारी के माध्यम से शहरी क्षेत्र के पाचं वार्डो के लगभग 1500 लोगों को कभी भी षराब पीकर वाहन न चलाने की सीख कठपुतली के अनारकली के पात्र के माध्यम से दी। जागरुकता कार्यक्रम टीम में प्रमोद गोयल, नवी अहमद खान, राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान एवं पूजा शर्मा  एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा राठौर, रजनी वर्मा, गायत्री तोमर, श्रीमती शशिकातां शर्मा ने इस मुहिम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment