Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 1, 2020

कड़ाके की ठण्ड में भी होटलों एवं गार्डनों में देर रात तक चली नए साल की पार्टियां


रंगारंग आतिशबाजी से किया 2020 का स्वागतशिवपुरी। वर्ष 2019 बीतने के बाद देश में नए साल 2020 का आगाज हो चुका है। लोगों ने कई जगहों पर आतिशबाजियों के सात नए साल का स्वागत किया तो वहीं शिवपुरी में भी 2020 के स्वागत के लिए शहरवासी उत्साहित देखे गए और उनके इस उत्साह को भीषण सर्दी भी कम नहीं कर सकी। शहर के रेस्तराओं, होटलों और गार्डनों सहित अन्य स्थानों पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई स्थानों पर आर्केस्ट्रा पार्टियां बुलाई गई।
जिनके गीतों पर रातभर लोग थिरकते रहे। जैसे ही रात में 12 बजे वैसे ही रंगारंग आतिशबाजी की गई और अनोखे रूप से नववर्ष का स्वागत किया गया। देर रात तक चली पार्टियों में लोगों ने अपने परिवार सहित भागीदारीक की। इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त दिखी। शहर के टूरिस्ट विलेज, होटल तरूण रेजीडेंसी, पीएस होटल, सनराईस, राजपैलेस, स्टार गोल्ड, रामराजा गार्डन, होटल वेदा सहित पिकनिक स्पोटों पर भी काफी भीड़ देखी गई और कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रामराजा गार्डन में इवेन्ट्स ग्रुप के कार्यक्रम में दिखा नए साल का जश्रशहर के झांसी रोड़ स्थित रामराजा गार्डन में इवेन्ट्स ग्रुप द्वारा नव वर्ष 2020 का आयोजन किया गया जिसमें रंगारंग गीत-संगीत, डीजे, म्युजिक की सुमधुर लहरों के बीच नए साल का जश्र मनाया गया। इस आयोजन को इवेन्ट्स ग्रुप के मोहिम शर्मा व दीपक राठौर अन्य प्रायोजक संस्थाओं द्वारा आयेाजित किया गया जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गुप्ता टाईल्स, दुर्गा ऑटो पार्टस, कपिल जूस सेंटर, पारस प्लायवुड एण्ड हार्डवेयर स्टोर, श्रीराम स्टेशनरी, मिलन मोबाईल, रविन्द्र वॉच एण्ड विवेक मोबाईल, शिवहरे हार्डवेयर एण्ड पेन्ट्स व रेडिएण्ट ग्रुप ऑफ इंस्ट्ीट्यूट की सहभागिता रही। जिसमें ज्योति ठाकुर बॉलीवुड प्लैबैक सिंगर जी-म्युजिक रही जबकि कार्यक्रम होस्ट शीतल ने िकया। यहां डीजे नाईट,लाईव म्युजिक बैण्ड व कैंडल लाईट डिनर का आयोजन भी हुआ। इवेन्ट्स ग्रुप के इस आयोजन में दिल्ली से आई ज्योति ठाकुर ने अपनी सुमधुर आवाज से समंा बांध दिया और लाईव बैंड के साथ-साथ वहां आए कपल्स ने कैंडिल लाईट डिनर का लुप्त उठाया।
2020 नव वर्ष पर जानकी सेना संगठन ने बांटे वस्त्रबुधबार को संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति इस नव वर्ष पर विशाल वस्त्र वितरण का आयोजन रखा गया। जहां आदिवासी वस्ती धर्मपुरा, रामपुर, गोरा, टीला कला, टीला चक्क पहुँचकर महिलाओं को नवीन साडिय़ाँ बुजुर्गों को कम्बल और बच्चों बड़ों को गर्म कपड़े वितरित किये जहाँ संगठन की टीम के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जानकी सेना के संरक्षक महामंडलेश्वर महाराज पुरुषोत्तम दास जी, विधायक कोलारस वीरेंद्र रघुवंशी, संरक्षक बृजेश सिंह तोमर (वरिष्ठ पत्रकार), सत्येंद्र सिंह सेंगर, जानकी सेना संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, यशपाल सिंह रावत (अध्यक्ष रावत समाज), बॉबी राजा, नरेन्द्र पचौरी, बॉबी शर्मा आदि संगठन के संरक्षको के साथ मित्र सदस्य वस्त्र वितरण में भागीदार बने, यहीं ग्राम टीला चक्क में नए सदस्य बने। यहां विक्रम सिंह चौहान, किशन रावत, आपका संगठन में स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जानाकी सेना संगठन अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत का जन्मदिन होने पर मित्रो के साथ अपने निवास वीआर भवन पर केक भी काटा गया। जन्मदिवस पर बधाई देने वाले सभी मित्रों और वरिष्ठ जनों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
काली माता मंदिर पर पूड़ी सब्जी प्रसाद वितरण कर  किया नव वर्ष का स्वागतनूतन नववर्ष 2020 के आज प्रथम दिवस के अवसर पर आज प्राचीन काली माता पर मंदिर सभी काली माता  भक्त मित्र मंडली के द्वारा पूड़ी सब्जी प्रसाद वितरण किया गया सभी भक्तजनों द्वारा आज सुबह 8रू00 बजे से ही प्राचीन सिद्ध स्थान श्री काली माता मंदिर पर पंडाल लगाकर भक्तजनों को पूडी सब्जी प्रसाद वितरण कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर डॉ राकेश राठौर गब्बर सिंह परिहार  पार्षद विवेक जैन आकाश राठौर प्रशांत सिंह परिहार सौरभ ठाकुर महेंद्र यादव केशव रावत वीरेंद्र सिंह परिहार गौरव झा आनंद झा विजय सिंह परिहार संदीप जैन अभिषेक सिकरवार पारस जैन जीतू राठौर अंकित पांडे आकाश मित्तल  वीरेंद्र सिंह परिहार पवन राठौर वीरेंद्र रजक सभी के मित्रों के सहयोग से वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment