Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 14, 2020

ठा.भीकम सिंह स्मृति टेबिल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट : खनियाधाना के कपिल ने 7 विकेट और रन्नौद ने छक्का मारकर जीता मैच

शिवपुरी-ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट में रूचि रखने वाले खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ ङ्क्षसह यादव, शिवराज सिंह यादव के पिता स्व.ठा.भीकम सिंह की स्मृति में उनके पुत्र जनपद पंचायत बदरवास उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव द्वारा टेबिल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गृह ग्राम खतौरा में आयोजित किया गया है जिसमें प्रतिदिन दो और तीन टीमों के बैच मैच खेले जा रहे है। इसी क्रम में टूर्नामेंट के मंगलवार को हुए दोनों मुकाबले रोचक रहे जिसमें पहला मैच रन्नौद व बिजरौनी के बीच खेला गया जिसमें रन्नौद की टीम के खिलाड़ी ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को विजयी दिलाई जबकि दूसरे मैच में खनियाधाना और तिलातिली के बीच हुआ यहां खनियाधाना के कपिल ने 7 विकेट लेकर तिलातिली टीम को पराजित करने में अमूल्य योगदान दिया। विजयी प्रतिभागियों को खतौरा स्कूल के प्राचार्य रामजी द्वारा पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पहला मैच : रन्नौद ने छक्का मारकर टीम को विजय दिलाईखतौरा में चल रही ठा.भीकम सिंह स्मृति टेबिन बॉल क्रकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को रन्नौद और बिजरोनी के बीच मे काफी रोमांचक भरा मैच देखने को मिला, जिसमें विजरोनी टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 119 रन का लक्ष्य रन्नौद टीम के सामने रखा और जबाब में उतरी रन्नौद टीम ने 119 का लक्ष्य पार करते हुये टीम के खिलाड़ी मनु ने मैच के ऑवर की अंतिम गेंद पर आवश्यक छक्का मारकर रन्नौद टीम को जीत दिलाई। रन्नौद के लिए सोनू ने शानदार 76 रन का योगदान दिया जिन्हें मुख्य अतिथि डॉ जगदीश सोनी द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया
दूसरा मैच : खनियाधाना के कपिल ने लिए 7 विकेट और जिताया मैचवही दूसरा मैच भी काफी रोचक रहा जिसमें खनियाधाना और तिलातिलि के बीच यह मैच खेला गया। यहां तिलातिलि ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी खनियाधाना की टीम ने 102 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए तिलातिली की टीम एक समय तक तो अच्छा खेल रही थी लेकिन यहां खनियाधाना के कपिल की गेंदबाजी के आगे टीम के खिलाड़ी टिक ना सके और तिलातिलि की टीम महज 76 रन पर आल आउट हो गयी। इस विजयी जीत में खनियाधाना के लिए उनके कप्तान कपिल ने 7 विकेट लिए जिन्हें मुख्य अतिथि खतौरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राम जी के द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया।

No comments:

Post a Comment