Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 7, 2020

तेल की कालाबाजारी पर खाद्य विभाग की छापामारी, 4 दुकानों से भरे सैम्पल, 2 हजार लीटर तेल किया शील्ड

शिवपुरी- तेल की कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी जे.एस.राणाअपनी टीम में शामिल सविता सक्सैना के साथ कार्यवाही करने आज शिवपुरी जिला मुख्यालय सहित कोलारस नगर में पहुंचे। यहां अलग-अलग सथानों से खाद्य विभाग ने 4 दुकानों के  लूज तेल के सम्पैल लिए और करीब 2 हजार लीटर तेल को शील्ड करने की कार्यवाही को अंजाम दिया। यहां खाद्य विभाग अधिकारी राणा द्वारा कई किराना स्टोर का निरीक्षण किया गया और मौके पर ही लूज तेल के लिए सैंपल लिए गए। इसके अलावा करीब आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण कर दो दुकानों से 36 तेल के ड्रम शील्ड किए गए है। जिला मुख्यालय पर खाद्य अधिकारी जेएस राणा ने 5 सैम्पल लिए निगौती एण्ड ब्रदर्स सोया रिफाईण्ड, सिंघल एसोसिएट रिफाईण्ड सोया ऑईल का सैम्पल लिया तो वहीं जिले के कोलारस में खाद विभाग की टीम द्वारा नगर कि कई थोक विक्रेता की किराना दुकानों पर पहुंच निरीक्षण किया गया। यहां शिकायतें मिल रही थी कि कई दुकानों पर घटिया व मिलावटी तेल की बिक्री की जा रही है जिस पर लूज तेल का सैंपल लेते हुए करीब 36 ड्रम को शील्ड किया गया और इनके सैंपल भरने की कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही कोलारस के जाने-माने गायत्री किराना स्टोर एवं ममता टे्रडर्स की दुकानों पर की गई यहां से सोया रिफाईण्ड का सैम्पल खाद्य अमले ने लिया और करीब आधा दर्जन दुकानों का निरीक्षण करते हुए इस कार्यवाही में 2 हजार किलो के लगभग तेल शीलड किया गया है। खाद्य विभाग की इस कार्यवाही की जानकारी लगते ही कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
इनका कहना है-खाद्य विभाग द्वारा 4 दुकानों के सोया रिफाइंड ऑयल का सैम्पल लिया है और इसमें शिवपुरी शहर सहित कोलारस की किराना दुकानें भी शामल है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
जे.एस.राणा
जिला खाद्य अधिकारी, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment