कोई भाई की मौत के बाद स्वयं बना तो कोई बलिया से छतरपुर का अभ्यार्थी बन गया
शिवपुरी-बीते 7 जनवरी से फिजीकल मैदान में चल रही आर्मी भर्ती रैली में एक ओर जहां हजारों की संख्या में दूर-दराज के प्रतिभागी अपना उज्जवल भविष्य लेकर इस भर्ती के माध्यम से परीक्षा देकर पास होने की उम्मीद में आए है तो वहीं कई ऐसे अभ्यार्थी भी इसमें ऐसे शामिल हो गए जो अलग प्रदेश होकर स्वयं मूलनिवास मप्र के बन गए और कहीं अपने भाई की मौत के बाद खुद अभ्यार्थी बन गया। ऐसे ही तीन प्रकरण आज भर्ती के दौरान आर्मी की इंटेलीजेंस टीम ने पकड़े जिसमें एक चौथा अभ्यार्थी मौका पाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। फर्जी छात्रों की उपस्थिति और फर्जी दस्तावेज लेकर आए इन अभ्यार्थियों को आर्मी भर्ती के इंटेलीजेंस द्वारा पुलिस थाना फिजीकल के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रोज की भांति फिजीकल मैदान पर आयोजित आर्मी भर्ती रैली में अलग-अलग संभागों के अभ्यार्थी आए। इसी दौरान आर्मी इंटेलीजेंस को सूचना मिली कि कई अभ्यार्थी फर्जी दस्तावेज लेकर भी इस भर्ती में शामिल होने आए है इस पर आर्मी इंटेलीजेंस से ऐसे अभ्यार्थियों को पकडऩे के लिए उनके दस्तावेज, बोल-चाल व जीवन शैली के बारे में जानकारी प्राप्त की कि तभी जांच पड़ताल में तीन अभ्यार्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए जबकि चौथा अभ्यार्थी मौका पाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। इन अभ्यार्थियों में राहुल पुत्र किशन पाल निवासी शेरपुरा ग्वालियर मिला जो फर्जी आधार कार्ड, मूल निवासी बनवाकर इस भर्ती रैली में शामिल हुआ जबकि यह अभ्यार्थी राहुल पाल मूलत: सागर का रहने वाला बताया व यही दस्तावेज इसके फर्जी रूप से पाए गए। इसके अलावा अनुज पुत्र भरतराम राजपूत जो कि मूलत: छतरपुर का रहने वाला है और अनुज ने अपने बड़े भाई रामकिशोर पुत्र भरतराम की मृत्यु पश्चात भाई के नाम से दस्तावेज तैयार कराए और छतरपुर जिले की ओर से वह इस आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने आए इसके दस्तावेज सभी फर्जी पाए गए। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश बलिया का भी एक अभ्यार्थी फर्जी निकला जिसने अपना मूल निवासी मप्र छतरपुर का बताया। यह अभ्यार्थी मूलत: बलिया का रहने वाला निकला जिसका नाम मुकेश पुत्र रमेश यादव निवासी बलिया उत्तरप्रदेश है जो कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह कृपाल अथिया निवासी छतरपुर के कागजात लेकर आया और इस भर्ती रैली में शामिल हुआ जिसे जांच के दौरान आर्मी इंटेलीजेंस द्वारा पकड़ लिया गया। यह तीनों अभ्यार्थी फर्जी रूप से दस्तावेज के दौरान पकड़े गए जिन्हें थाना फिजीकल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अभीतक 930 प्रतिभागी दौड़ में पास हुए, तीसरे दिन 4010 ने उपस्थिति दर्ज कराई
शिवपुरी के फिजीकल कॉलेज ग्राउंड पर 8 जनवरी से आर्मी की सैनिक भर्ती रैली शुरू हो गयी है। भर्ती प्रक्रिया को तीन दिन पूरे हो गए हैं। अभी तक 930 प्रतिभागियों ने दौड़ पास करके अगले चरण में अपनी जगह बनाई है। भर्ती के तीसरे दिन 10 जनवरी को 340 प्रतिभागियों ने दौड़ पास की। भर्ती में शामिल होने आए युवाओं की आधी रात से ही गेट पर एंट्री शुरू कर दी जाती है और सुबह दौड़ कराई जाती है। कर्नल एस.एस.नेगी ने बताया कि शुक्रवार को 4010 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे में 340 ने दौड़ व अन्य शरीरिक टेस्ट पास किये और लिखित परीक्षा तथा मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया। भर्ती में प्रदेश के 13 जिलों शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के युवक शामिल हो रहे हैं। तीसरे दिन 10 जनवरी के लिए भी आर्मी के शेड्यूल के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट में लगभग 6 हजार कैंडिडेट को आना था, जिसमे से 4010 पहुंचे। जिले में प्रशासन और सेना की टीम की कड़ी निगरानी में भर्ती कराई जा रही है। सही व्यवस्थाओ एवं शांति के साथ भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें प्रशासन की अच्छी तैयारी और आर्मी की टीम का बेहतर समन्वय है।
शिवपुरी-बीते 7 जनवरी से फिजीकल मैदान में चल रही आर्मी भर्ती रैली में एक ओर जहां हजारों की संख्या में दूर-दराज के प्रतिभागी अपना उज्जवल भविष्य लेकर इस भर्ती के माध्यम से परीक्षा देकर पास होने की उम्मीद में आए है तो वहीं कई ऐसे अभ्यार्थी भी इसमें ऐसे शामिल हो गए जो अलग प्रदेश होकर स्वयं मूलनिवास मप्र के बन गए और कहीं अपने भाई की मौत के बाद खुद अभ्यार्थी बन गया। ऐसे ही तीन प्रकरण आज भर्ती के दौरान आर्मी की इंटेलीजेंस टीम ने पकड़े जिसमें एक चौथा अभ्यार्थी मौका पाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। फर्जी छात्रों की उपस्थिति और फर्जी दस्तावेज लेकर आए इन अभ्यार्थियों को आर्मी भर्ती के इंटेलीजेंस द्वारा पुलिस थाना फिजीकल के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार रोज की भांति फिजीकल मैदान पर आयोजित आर्मी भर्ती रैली में अलग-अलग संभागों के अभ्यार्थी आए। इसी दौरान आर्मी इंटेलीजेंस को सूचना मिली कि कई अभ्यार्थी फर्जी दस्तावेज लेकर भी इस भर्ती में शामिल होने आए है इस पर आर्मी इंटेलीजेंस से ऐसे अभ्यार्थियों को पकडऩे के लिए उनके दस्तावेज, बोल-चाल व जीवन शैली के बारे में जानकारी प्राप्त की कि तभी जांच पड़ताल में तीन अभ्यार्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े गए जबकि चौथा अभ्यार्थी मौका पाकर वहां से भाग खड़ा हुआ। इन अभ्यार्थियों में राहुल पुत्र किशन पाल निवासी शेरपुरा ग्वालियर मिला जो फर्जी आधार कार्ड, मूल निवासी बनवाकर इस भर्ती रैली में शामिल हुआ जबकि यह अभ्यार्थी राहुल पाल मूलत: सागर का रहने वाला बताया व यही दस्तावेज इसके फर्जी रूप से पाए गए। इसके अलावा अनुज पुत्र भरतराम राजपूत जो कि मूलत: छतरपुर का रहने वाला है और अनुज ने अपने बड़े भाई रामकिशोर पुत्र भरतराम की मृत्यु पश्चात भाई के नाम से दस्तावेज तैयार कराए और छतरपुर जिले की ओर से वह इस आर्मी भर्ती रैली में शामिल होने आए इसके दस्तावेज सभी फर्जी पाए गए। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश बलिया का भी एक अभ्यार्थी फर्जी निकला जिसने अपना मूल निवासी मप्र छतरपुर का बताया। यह अभ्यार्थी मूलत: बलिया का रहने वाला निकला जिसका नाम मुकेश पुत्र रमेश यादव निवासी बलिया उत्तरप्रदेश है जो कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर यह कृपाल अथिया निवासी छतरपुर के कागजात लेकर आया और इस भर्ती रैली में शामिल हुआ जिसे जांच के दौरान आर्मी इंटेलीजेंस द्वारा पकड़ लिया गया। यह तीनों अभ्यार्थी फर्जी रूप से दस्तावेज के दौरान पकड़े गए जिन्हें थाना फिजीकल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अभीतक 930 प्रतिभागी दौड़ में पास हुए, तीसरे दिन 4010 ने उपस्थिति दर्ज कराई
शिवपुरी के फिजीकल कॉलेज ग्राउंड पर 8 जनवरी से आर्मी की सैनिक भर्ती रैली शुरू हो गयी है। भर्ती प्रक्रिया को तीन दिन पूरे हो गए हैं। अभी तक 930 प्रतिभागियों ने दौड़ पास करके अगले चरण में अपनी जगह बनाई है। भर्ती के तीसरे दिन 10 जनवरी को 340 प्रतिभागियों ने दौड़ पास की। भर्ती में शामिल होने आए युवाओं की आधी रात से ही गेट पर एंट्री शुरू कर दी जाती है और सुबह दौड़ कराई जाती है। कर्नल एस.एस.नेगी ने बताया कि शुक्रवार को 4010 उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसमे में 340 ने दौड़ व अन्य शरीरिक टेस्ट पास किये और लिखित परीक्षा तथा मेडिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया। भर्ती में प्रदेश के 13 जिलों शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के युवक शामिल हो रहे हैं। तीसरे दिन 10 जनवरी के लिए भी आर्मी के शेड्यूल के अनुसार स्क्रीनिंग टेस्ट में लगभग 6 हजार कैंडिडेट को आना था, जिसमे से 4010 पहुंचे। जिले में प्रशासन और सेना की टीम की कड़ी निगरानी में भर्ती कराई जा रही है। सही व्यवस्थाओ एवं शांति के साथ भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें प्रशासन की अच्छी तैयारी और आर्मी की टीम का बेहतर समन्वय है।
No comments:
Post a Comment