Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 9, 2020

अभा जैसवाल जैन सेवा न्यास, वात्सल्य समूह द्वारा व सौजन्य पीएस चैरिटेबिल फाउण्डेशन का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 12 को

रोगों की जांच की होगी नि:शुल्क सुविधा, मेदांता, इंदौर और मेडीकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक देंगें सेवाऐंशिवपुरी-मानव जाति कल्याण के लिए उनके स्वास्थ्य संबंधी दु:खों को दूर करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय जैसवाल जैन(उप.)सेवा न्यास आगरा, वात्सल्य समूह शिवपुरी द्वारा एवं सौजन्य पी.एस.चैरिटेबिल फाउण्डेशन के बैनर तले दूसरी बार एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानी होटल पी.एस.रेसीडेंस में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों में मेदांता हॉस्पिटल गुडग़ांव, इंदौर एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाऐं प्रदान करेंगें। श्ििावर का लाभ लेेने के लिए मरीज शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीयन कराते हुए शिविर का लाभ ले सकते हैं।
शिविर आयोजक इंजी.पवन जैन संस्थापक अध्यक्ष वात्सल्य समूह, अजय जैन सचिव, शिविर संयोजक डॉ.दिलीप जैन, दिनेश जैन अध्यक्ष मुरैना, संजीव जैन महासचिव, संजय जैन कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त मानवता की सेवा करते हुए यह एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें व्यवस्था सहयोग के लिए सेवाभावी संस्थाऐं जैन मिलन, पुलक जनचेतना मंच, जैन सोशल ग्रुप, जैसवाल जैन नव युवक संघ, पारस महिला मण्डल, विमर्श महिला मण्डल, जैन महिला जागृति एवं समस्त महिला मण्डल शामिल रहेंगी। इसके अलावा शिविर के मुख्य अतिथि प्रदीप जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसवाल जैन उप. पीएनसी आगरा, महामंत्री कमलेश जैन सीए दिल्ली, भूपेन्द्र जैन कैट प्रदेशाध्यक्ष मप्र, डॉ.ए.एल.शर्मा सीएमएचओ एवं युवा प्रेरक रूपेश जैन मेधावी छात्र दिल्ली विशेष रूप से मौजूद रहेंगें। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों जिसमें मेदांता हॉस्पिटल गुडग़ांव, इंदौर एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के चिकित्सक शामिल होंगें जो हृदय रोग, डायबिटीज, लीवर एवं पेट रोग, चर्म रोग, न्यूरोलॉजी, हड्डी, शिशु रोग, स्त्री रोग एवं नेत्र रोग आदि बीमारियों का शिविर में नि:शुल्क परीक्षण व उपचार करेंगें। इसके साथ ही शिविर में आए हुए मरीजों के रोग संबंधी जांचें ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी. आदि की सुविधा भी रहेगी जो कि सभी जांचें शिविर के दौरान नि:शुल्क रहेंगी। उपरोक्त रोग से संबंधित मरीजों से आग्रह व अपील है कि वह 12 जनवरी को प्रात: 9 बजे होटल पी.एस. में आयोजित नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर पंजीयन कराते हुए अपना स्थान सुनिश्चित कराऐं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नि:शुल्क उपचार कराऐं।
स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन हेतु समितियों को सौंपे दायित्वनि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों को दायित्व भी सौंपे गए है जिसमें हृदयरोग समिति में संयोजक अभिनंदन जैन, विनोद जैन पोस्ट, नेत्र एवं दंत रोग समिति में संयोजक ऋषभ जैन अध्यापक,पंकज जैन, डायबिटीज रोग समिति में संयोजक के.पी.जैन, संजय जैन शिवा, हड्डी रोग समिति में संयोजक राजेन्द्र जैन छितरी, अजीत जैन, न्यूरोलॉजी समिति में संयोजक मनीष जैन जूली, राजकुमार जैन, स्त्री रोग समिति में संयोजक श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती प्रीति जैन, शिशु रोग समिति में संयोजक राजेश सिंघल, अरविन्द जैन, चर्म रोग समिति में संयोजक रविन्द्र जैन जैन मिलन, मुकेश जैन खरई, मेडीसिन जनरल रोग समिति में पुलक चेतना मंच व जैसवाल जैन नवयुवक संघ एवं पैथोलॉजी व ई.सी.जी. जांच समिति में संयोजक नरेन्द्र जैन फोटोग्राफर, मुकुल जैन आदि शामिल रहेंगें। जो सौंपे गए अपने-अपने दायत्वि का शिविर के दौरान निर्वहन करेंगें।

No comments:

Post a Comment