राज्यपाल के नाम दिया जिलाधीश को दिया ज्ञापन
शिवपुरी। नागरिकता संशोधन कानून(सीएबी)को लागू करने के संबंध में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हीला-हवाली कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इस संबंध में बयान दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस कानून को प्रदेश में तुरंत लागू किए जाने की मांग की है और मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम बिल को प्रदेश में लागू करवाने के लिए ज्ञापन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां धरना दिया और घेराव किया। इस दौरान नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा नागरिकता संशोधन कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिन्दू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के चलते इस कानून को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है। जबकि प्रदेश सरकार इसे लागू करने से इंकार नहीं कर सकती। इस कानून को प्रदेश में तत्काल लागू किए जाने की मांग भाजपा नेताओं ने की है। राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधीश को दिया गया।
कई नेता रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें नरेंद्र विरथरे, धैर्यवर्धन शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश खटीक, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती अशोक, खंडेलवाल, ओमी जैन, पृथ्वीराज, भानु दुबे, गगन खटीक, दिलीप मुद्गल, विपुल जैमिनी, दिनेश रावत, रामू बिंदल, रामकरण यादव, हेमंत ओझा, डॉ राकेश राठौर, अमित भार्गव, हरिओम काका, विमल जैन मामा, गिर्राज शर्मा, जितेंद्र राठौर, राजकुमार शर्मा, जयदीप कुशवाह, आकाश राठौर, शिवम शर्मा, लोकपाल लोधी, अनुराग अस्थाना, मुरारी लाल धाकड़, सुरेन्द्र जैन संजय कुशवाह मनीष अग्रवाल अजय शिवकुमार चौहान अनिल बघेल सुनील गुप्ता अजय गौतम जगदीश शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment