शिवपुरी-लगातार ग्वाल समाज द्वारा विभिन्न छावनियो में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवपुरी जिले की करैरा ग्वाल समाज की क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर समाज का नाम आगर में रोशन किया गया है। यहां आगर में ग्वाला समाज कप ट्रॅाफी 2019 का आयोजन आगर ग्वाला समाज द्वारा किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के करैरा से टीम शामिल हुई और आगर मालवा में विगत 27 से 29 दिसंबर 2019 को पुलिस ग्राउंड आगर मालवा में आयोजित अखिल भारतीय ग्वाला कप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 के खिताबी मुकाबले में गोकुल इलेवन मंदसौर को 29 रन के अंतर से पराजित करते हुए टूर्नामेंट के फायनल विजेता बनने का गौरव एक बार फिर हासिल किया। इसके पूर्व शुजालपुर में भी विजेता बनकर शिवपुरी की टीम ने चहुंओर क्रिकेट के क्षेत्र में ग्वाल समाज का नाम रोशन किया था और एक बार फिर से आगर का ट्रॉफी कप जीताकर अंचल का नाम गौरान्वित किया है इससे ग्वाल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है। आगर में आायोजित ट्रॉफी कप में मैच का प्लेयर ऑफ द मैच मयंक स्वामी 53 रन एवं 03 विकेट एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ओमी यादव करैरा रहे। इस अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए ग्वाल समाज के विभिन्न छावनियों के ग्वाल बन्धुजन मौजूद रहे। शिवपुरी जिले की इस करैरा की टीम में ग्वाल समाज बीना और बजरंगगढ़ के भी बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी मौजूद रहे जिन्होंने भी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विजेता टीम में यह क्रिकेट खिलाड़ी थे शामिलओमी रियार (कप्तान),महेश सफा उप कप्तान, कौशिक थम्मार , विरल थम्मार (बिच्छु) बीना, अर्जुन रियार, मयंक स्वामी बजरंगगढ़, अनिल हिन्नवार, भूपेंद्र हिन्नवार, दीपक बानिया, विक्की पड़रिया, सुरेश कछवाय़े, गौरव ग्वाल, रोहित हिन्नवार, संतोष हिन्नवार, आकाश आशू शामिल रहे।
विजेता टीम में यह क्रिकेट खिलाड़ी थे शामिलओमी रियार (कप्तान),महेश सफा उप कप्तान, कौशिक थम्मार , विरल थम्मार (बिच्छु) बीना, अर्जुन रियार, मयंक स्वामी बजरंगगढ़, अनिल हिन्नवार, भूपेंद्र हिन्नवार, दीपक बानिया, विक्की पड़रिया, सुरेश कछवाय़े, गौरव ग्वाल, रोहित हिन्नवार, संतोष हिन्नवार, आकाश आशू शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment