Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 20, 2019

पुलिस द्वारा एक स्थाई वारण्टी को दबोचा

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तार अभियान के तहत थाना सुरवाया द्वारा एक स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार। शुक्रवार के रोज थाना प्रभारी सुरवाया उनि.दीनेश नरवरिया द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 152/17,1306/17 में फरार स्थाई वारण्टी को पकडऩे रवाना किया जिस पर से पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी रिशिकेश पुत्र विद्याराम किरार निवासी नयागांव थाना बामोर, जिला मुरैना को गोहद चौराहा जिला भिण्ड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से स्थाई वारण्टी को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीनेश नरवरिया, प्रआर.मुनेन्द्र भदौरिया, आर.रविन्द्र बुन्देला, आर.नागेन्द्र सिंह और आरक्षक समशेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment