Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 25, 2019

दूरस्थ ग्रामों के बीच पहुंची लायन्स सेवा, बांटे कंबल व गरम वस्त्र

शिवपुरी-आओ बनाए अपने क्लब को गरीबों का मसीहा थीम पर गत दिवस लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा प्रांतपाल अशोक ठाकुर के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में लायन्स सेवा पहुंचाई गई। जहां दूरस्थ ग्रामीण अंचल चिटौरा-चिटौरी के आसपास लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.एड.पासर जैन व कोषाध्यक्ष हेमंत नागपाल अपने लायनसाथियों आर.सी. मुकेश जैन खरई, राकेश जैन प्रेम स्वीट्स, ला.गंगाधर गोयल, ला.सुनील साहनी, ला. रवि गोयल, लायनेस मीरा पोद्दार के साथ मिलकर पहुंचे और यहां आदिवासी व ग्रामीणजनों को कड़कड़ाती ठण्ड से बचाव के लिए महिला-पुरूषों को कंबल एवं बच्चों के लिए गरम वस्त्रों का वितरण किया गया। इसके अलावा इस सेवा कार्य के दौरान फल वितरण भी लायन्स क्लब द्वारा किए गए। सैकड़ों आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर लायन्स क्लब ने यह सेवा गतिविधि की और इस सर्दी के साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि वह समय-समय पर प्रांतपाल के निर्देशानुसार जहां सेवा की आवश्यकता होगी वहां लायन्स क्लब पहुंचेगा और इसी क्रम में लायंस क्लब द्वारा सेवा कार्य कर गरीब, निर्धन और आदिवासी ग्रामों में लायंस क्लब पहुंच रहा है ताकि पीडि़त मानवता के लिए स्वयं पहुंचकर वहां सेवा कार्य किए जाऐेंं। 

No comments:

Post a Comment