Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2019

बच्चों में बचपन से ही प्रदान करें संस्कार : रमेशचंद

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में आज सभी संस्कार होंगें सम्पन्न 
शिवपुरी-समस्त विश्व में सद्भाव एवं सदज्ञान की प्रतिस्थापना हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ, फिजीकल रोड, शिवपुरी पर चल रहे 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में आज सभी संस्कार सम्पन्न होंगे। इसके पूर्व रविवार को 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का देवपूजन सम्पन्न हुआ जिसमें सभी देवी देवताओं का आव्हान किया गया तथा गायत्री मंत्रों के साथ आहुतियाँ प्रदान की गईं। इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोलीनायक रमेशचंद द्वारा कार्यक्रम में अपने आर्शीवचन दिए गए जिसमें बताया गया कि आज के समय में यदि बच्चों में बचपन से ही संस्कारों का बीजारोपण होता चले तो आज चल रही विभिन्न समस्याओं का निराकरण स्वत: ही हो जायेगा। इस यज्ञ में आज और कल बड़ी संख्या में दीक्षा संस्कारों के साथ ही अन्य संस्कार जैसे पुंसवन, अन्नप्राशन, नामकरण, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत आदि नि:शुल्क संपन्न कराए जाएंगे। उक्त आयोजन गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति पं.श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ एवं 24 दिसंबर 19 को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। यह आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे टोली नायक रमेश चंद एवं उनके साथियों द्वारा इस महायज्ञ का संचालन किया जा रहा है जिसमें बिना किसी जाति भेदभाव के आयोजित हो रहे इस यज्ञायोजन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment