Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 26, 2019

नगरपालिका अधिकारियों के सामने हाथठेला संचालक ने खुद को चाकू मार लिया

शिवपुरी। थाना कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार के रोज चल रही अतिक्रमण बिरोधी मुहिम के दौरान एक हाथठेले बाले ने खुद को ही चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी हालात में सुधार है। घटना के बाद अतिक्रमण मुहिम में लगे टीम भी चकरघिन्नी हो गई और इस घटना के बाद फिलहाल हाथठेला चालकों को लेकर प्रशासन भी सकते की स्थिति में है कि आखिर वह अगला कदम क्या उठाए। हालांकि बताया जाता है कि चाकू के हमले से घायल युवक के बाद वहां मौजूद अन्य हाथठेला चालकों ने अस्पताल में भी काफी हो-हंगामा किया और बाद में घायल का बमुश्किल उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार चूंकि इन दिनों जिले में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है। जिसके चलते नगर पालिका और यातायात की टीम भी बीते कई दिनों से कोर्ट रोड से ठेले हटा रही है। उसके बाबजूद भी उक्त ठेले बाले अपने ठेले लगा रहे है। इसी दौरान गुरूवार के रोज एक बार फिर टीम प्रशासन व यातायात की टीम हाथ ठेलों को कोर्ट रोड़ से हटाने के लिए पहुंची, जहाँ कोर्ट रोड गल्र्स स्कूल के सामने मोनू शर्मा पुत्र मदनलाल शर्मा उम्र 30 साल निवासी कोतवाली के पीछे शिवपुरी भी बैर का हाथ ठेला लगाया हुआ मिला। जिस पर टीम ने इसे ठेला हटाने की कहा। यह सुनते मोनू ने अपनी बिक्री के लिए रखा चाकू उठाया उसने अपने ठेले पर रखे चाकू से अपने पेट मे मारकर खुद को ही घायल कर लिया। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने आनन पुानन में घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस उक्त युवक को लेकर चिकित्सालय आई जहाँ युवक की हालात में सुधार है। वहीं इस घटना के बाद हटाये गए ठेले बालो ने इस कार्यवाही के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया। वह अस्पताल में हंगामा करने लगे। इस मामले की सूचना पर कोतवाली टीआई बादाम सिंह मोके पर पहुँचे और भीड़ को मौके से हटाया। बताया गया है कि इस मामले में पुलिस युवक पर ही धारा 309 के तहत मामला दर्ज करने की बात कह रही है।

No comments:

Post a Comment