Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 13, 2019

कलेक्टर ने फिजीकल कॉलेज में आर्मी भर्ती की तैयारियों का जायजा लिया, दिए निर्देश

शिवपुरी-जिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है भर्ती में आसपास के कई जिलों के युवा शामिल होंगे। यह भर्ती फिजीकल कॉलेज ग्राउंड में होगी। शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने फिजिकल कॉलेज पहुंचकर भर्ती के लिए की जा रही तैयारियां का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन विभागों को जो जिम्मेदारियां दी गई हैं वह समय पर उन्हें पूरा करें।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा है कि जिले में लंबे समय बाद आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके इसके लिए बेहतर तैयारी की जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बीएस गुर्जर को निर्देश दिए हैं कि मैदान में योजना के अनुसार बैरिकेडिंग की जाए। भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या अधिक होगी इसलिए उनके बैठने के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था होना चाहिए। मैदान में टेंट लगाया जाए और समय रहते उबड़ खाबड़ जगह को समतल मैदान के रूप में तैयार किया जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह को भी निर्देश दिए कि आवागमन के लिए पर्याप्त मात्रा में बसें तैनात की जाए। इसके लिए रूट चार्ट तैयार करें और कितनी बसें कहाँ रखी जाना है प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर भी कुछ बसें रखी जाएं और बसों पर पोस्टर बैनर लगाएं जिससे यह जानकारी रहेगी कि कौन सी बस किस रूट पर जाएगी ताकि अव्यवस्था ना हो। इस दौरान अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। एक-एक कर उन्होंने सभी के कार्यों की समीक्षा की और समय पर तैयारियां करने के निदेश दिए हैं। उन्होंने नगर पालिका के सीएमओ को शौचालयों की सफाई के लिए सफ ाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने एवं पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आने जाने वाले मार्ग, शौचालय, पेयजल आदि के लिए साइन बोर्ड भी लगाएं जाएं। 

No comments:

Post a Comment