Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2019

नागरिक संशोधन बिल का जानकी सेना संगठन ने किया समर्थन, राष्ट्रपति को भेजा हस्ताक्षरयुक्त पत्र

शिवपुरी-भारत सरकार द्वारा लाया गया नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में जानकी सेना संगठन सुन्दरकाण्ड समिति के तत्वाधान में शांति पूर्ण रूप से एक पत्र राष्ट्रपति के नाम हस्ताक्षर कर पोस्ट किया गया। इसके पूर्व जानकी सेना का 279 वां भव्य जानकी सेना संगठन का आयोजन शनिवार सुनील रावत के ग्राम बिनैगा स्थित निज-निवास पर बड़ेे ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजन के पूर्व मदद बैंक के सेवादार व पर्यावरण प्रेमी बृजेश सिंह तोमर की उपस्थिति में सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया। जानकीन सेना संगठन के कार्यों को जानकारी इसमें ्रनए सदस्य भी जुड़े जिसमें निक्की गोस्वामी, मुकेश रावत, सत्येंद्र रावत, रवि रावत, सुदामा गुप्ता भोपाल, सेवानिवृत्त वन रेंजर ओ.पी.शर्मा, कल्याण रावत रामखेड़ी शामिल है। इस दौरान नए जुड़े सदस्यों का माल्यार्पण कर संगठन में स्वागत किया गया और भव्य आयोजन के लिए आयोजक परिवार सुनील रावत का आभार ज्ञापित किया गया। 

No comments:

Post a Comment