Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 3, 2019

श्रीसिद्ध बाबा जगीरा सरकार पर हुआ भव्य अन्नकूट, हजारों श्रद्धालुओं ने पाया प्रसाद

शिवपुरी-शहर के झांसी रोड़ स्थित बाजाघर के पास करबला रोड़ पर प्रसिद्ध प्राचीन स्थल श्रीभैंसासुर सिद्ध बाबा स्थान एवं जगीरा सरकार के दरबार में अन्नकूट प्रसादी का आयोजन बाबा के भक्तजनों की ओर से किया गया। यहां अन्नकूट महोत्सव के पूर्व श्रीसिद्ध बाबा दरबार में छप्पन भोग लगाया गया तत्पश्चात हवन-पुर्णाहुति के बाद जन सामान्य के लिए अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें कुर्सी-टेबिल पर बैठाकर आए हुए हजारों श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसादी कराई गई। श्रीसिद्ध बाबा के दरबार में यह अन्नकूट प्रसादी बाबा के सेवादारों ने प्रमोदगिरी जी महाराज एवं संत श्रीश्री 1008 राधिका मोहन पुरी जी महाराज के सानिध्य में कराई जिसमें विष्णु गोयल, कमलेश शिवहरे, महेश गोयल, बालकिशन शिवहरे, राजकुमार गोयल, अजीत अग्रवाल ठेईया, भागीरथ शिवहरे, नारायण ठेकेदार, राकेश राठौर, धर्मेन्द्र शाक्य, बृजमोहन कुशवाह, प्रमोद प्रजापति व रवि गुप्ता, लक्ष्मीनारायण यादव सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। इस अन्नकूट प्रसादी में पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला,  समाजसेवी रामकुमार शिवहरे, अजय गुप्जा अज्जू, महेन्द्र शर्मा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल, पूर्व अध्यक्ष अनूप गोयल, यादव महासभा जिलाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव बंटी  भैया, उपेन्द्र यादव, राम सरकार सिंह, श्रीअद्र्वनारीशर महादेव मंदिर पुजारी मुकेश पाण्डे आदि सहित अन्य शहर सहित दूर-दराज के ग्रामीणजन इस अन्नकूट प्रसादी में पहुंचे और प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त किया। 

No comments:

Post a Comment