Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2019

अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचते हुए मेडिकल संचालक दबोचा

इंजेक्शन से स्मैक का नशा करते हुए 2 आरोपियों पकडे
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने समस्त थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने, रखने एवं बेचने बाले व्यक्तियो के खिलाफ स ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके तहत थाना कोतवाली द्वारा स्मैक पीते हुए 2 आरोपियों सहित अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचते हुए मेडिकल संचालक को गिर तार किया। 
थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मानस भवन के पास दो व्यक्ति स्मैक का नशा कर रहे है एसडीओपी शिवपुरी शिव सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये स्थानों पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा गांधी पार्क के पास स्थित मानस भवन पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति मुखबिर के बताये स्थान पर इंजेक्शन द्वारा स्मैक का नशा करते हुए मिला जिन्हें पकड़कर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम पहाड़ सिंह और सुल्तान पुत्र लालाराम जाटव निवासी सिंहनिवास शिवपुरी एवं आकाश उर्फ काला पुत्र सियाराम जाटव निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी का होना बताया बाद आरोपी के कब्जे से एक-एक डाइक्लोमाइन इंजेक्शन का खाली ए पुल एवं सिरिंज तथा स्मैक पीने की सामग्री विधिवत जप्त की, बाद आरोपियों से स ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि फतेहपुर रोड पर स्थित शिव मेडिकल संचालक शुभम जैन द्वारा हमें  बिना डॉक्टर के परामर्श के उक्त सिरिंज और डाइक्लोमाइन इंजेक्शन एमफुल तथा एविल इंजेक्शन हमें दिए हैं और वह बिना डॉक्टर के परामर्श के दवाइयां बेचता भी है बाद पुलिस टीम फतेहपुर रोड शिवपुरी स्थित शिव मेडिकल  पर पहुंचकर मेडिकल की तलाशी ली तो से 7 डाइक्लोमाइन इंजेक्शन के खाली एमफुल तथा 6 सीसी एविल इंजेक्शन की तथा सिरिंज मिली आरोपी शुभम जैन से पूछताछ की तो उसने अपने मेडिकल पर बिना मेडिकल ऑफिसर के परामर्श के प्रतिबंधित इंजेक्शन को बेचना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी शुभम जैन पुत्र अनिल कुमार जैन निवासी फतेहपुर रोड शिवपुरी सहित उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिर तार किया गया।

No comments:

Post a Comment