Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 3, 2019

मंगलम दिव्यांग विद्यालय में मना विश्व विकलांग दिवस, बच्चों को दी गई ट्रॉफियां

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ने बांधी ट्रॉफी, विद्यालय में हुए कहानी व कविता का आयोजन
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में विश्व विकलांग दिवस के मौके पर दिव्यांगजनों को बढ़ावा देने के लिए मंगलम दिव्यांग विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ अजय खेमरिया ने दिव्यांग बालकों को ट्रॉफ ी प्रदान की। वहीं इस विद्यालय में विश्व विकलांग दिवस के मौके पर कई दिव्यांग बच्चों ने गीत व कविताएं प्रस्तुत कीं। गौरतलब है कि निराश्रितों के लिए काम करने वाली मंगलम संस्था द्वारा बिना सरकारी मदद के लिए दिव्यांग विद्यालय संचालित किया जाता है। इसके अलावा इस दिव्यांग विद्यालय के छात्रों ने पोलोग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में भी कई खेलों में भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश जाटव, डीडीआरसी के संजीव भार्गव, प्रमिला श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment