Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 19, 2019

खाद्य विभाग ने जूस दुकानों पर की छापामार कार्यवाही, कपिल जूस के लिए सैम्पल

शिवपुरी-खाद्य विभाग द्वारा शहर में फल और जूस दुकान संचालकों के यहां एकाएक गुरूवार की देर सायं को छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही को खाद्य अधिकारी जे.एस.राणा को मिल रही शिकायतों के चलते गुरूवार देर सायं अपने खाद्य अमले के साथ कार्यवाही करने पहुंचे। शहर के माधवचौक स्थित कपिल जूस सेंटर सहित आसपास की अन्य दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम पहुंची और यहां जूस व फलों के नमूने लिए। इस कार्यवाही को लेकर खाद्य विभाग अधिकारी जेएस राणा ने दुकान विक्रेताओं से उनके फलों और जूस को लेकर पूछताछ भी की साथ मौके पर मिली गंदगी को देखते हुए फ्रिजर में रखे फलों के गुदा (पल्प) को मौके पर ही नष्ट कराया व खजूर के पैकेट का सैम्पल भी लिया और शेष वहां रखे अन्य पैकेटों के फिंकवा दिया गया इसके अलावा मौके पर गंदगी को देखते हुए नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। खाद्य विभाग की यह टीम अन्य दुकानों पर पहुंची जिसमें गोयल फैमिली स्टोर से घी व मैगी का सैंम्पल लिया गया विनायक टे्रडर्स से मूंगदाल का सैम्पल, महावीर किराना पैक्ड मूंगफली ऑयल सैम्पल लिया गया और तहसील पोहरी में खाद्य विभाग की ओर से श्रीमती सविता सक्सैना द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस तरह खाद्य विभाग की कार्यवाही आगे भी बदस्तूर जारी रखने की बात टीम द्वारा कही गई। 
इनका कहना है-
बार-बार समाचार पत्रों के माध्यम से फल विक्रेताओं को लेकर सूचनाऐं मिल रही थी इसके बाद भी खाद्य विभाग की नियमित कार्यवाहीयां जारी है आज की कार्यवाही में कपिल जूस पर पहुंचे जहां खजूर के पैकेट का सैम्पल लिया और कुछ अधिक मात्रा में फ्रिजर में पल्प रखा हुआ था उसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। आगे भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 
जे.एस.राणा
 खाद्य अधिकारी, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment