Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2019

लायनेस क्लब साउथ ने संस्था सदस्या के जन्मदिन पर गौशाला पहुंच की पशुओं की सेवा

शिवपुरी-पीडि़त मानवता के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ जानवरों की सेवा करने का अनुकरणीय कार्य भी समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब ऑफ  शिवपुरी साउथ द्वारा किया गया। जिसमें लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि सांखला अपनी लायनेस साथियों के साथ संस्था की श्रीमती राजेश बिन्दल के जन्मदिन के अवसर पर शहर से 11 किमी दूर स्थित ग्राम सेसई पहुंची जहां सेसई गौशाला पहुंचकर लायनेस क्लब की महिलाओं द्वारा पशुओं की सेवा की गई और पशुओं की सेवा करते हुए उन्हें चारा खिलाया गया। साथ ही पशु सेवा करते हुए यहां 1100 रूपये श्रीमती राज बिन्दल द्वारा जबकि 500 रूपये की राशि संस्था की श्रीमती गीता जैन द्वारा दान की गई। इस अवसर पर लायनेस महिलाओं ने पिकनिक भी मनाई और कई तरह के खेलों का आयोजन किया जिसमें लायनेस महिलाओं ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। इस सेवा कार्य को लेकर महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई और इस अनुकरणीय कार्य में योगदान दिया। इस सेवा कार्य को देखते हुए अतिशय क्षेत्र सेसई गौशाला के प्रतिनिधियों द्वारा लायनेस साउथ की इन महिलाओं के द्वारा किए गए सेवाभावी कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

No comments:

Post a Comment