हरेक वर्ग के लिए सेवाकार्य में अग्रणीय है भारत विकास परिषद : प्रांतीय महासचिव युगल गर्गशिवपुरी- पीडि़त मानवता और हरेक वर्ग के लिए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद हमेशा सेवाकार्य कर अग्रणीय रहती है और इसी सेवा कार्य में आज सहरिया वनवासी छात्रों के बीच पहुंचकर इन्हें नि:शुल्क उपचार प्रदान करते हुए स्वास्थ्य शिविर आयोजन भी इसी सेवा का हिस्सा है ऐसे ही दूरस्थ अंचलो में भी मानव सेवा के अनेकों कार्य भाविप द्वारा किए जाते है यह कार्य सभी के लिए स्वास्थ्य लाभप्रद और संस्था को सेवा कार्य करते हुए एक नई ऊर्जा प्रदान करते है। उक्त उद्गार प्रकट किए भारत विकास परिषद संस्था के प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग ने जो स्थानीय सेवाभारती द्वारा फतेहपुर में संचालित सहरिया वनवासी छात्रावास में आयोजित संस्था के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में भाविप शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष हेमंत ओझा द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इस स्वास्थ्य सेवा में सहयोग प्रदान करने वाले चिकित्सकों नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.के.पुराणिक व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपमाला चौरसिया का आभार व्यक्त किया कि उन्हेांने संस्था के इस कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। इस दौरान चिकित्सकों को संस्था की ओर से स्मृति चिह्न्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में सहरिया बनवासी छात्रावास के बच्चों की आंखों का एवं दांतों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में डॉ एस के पुराणिक द्वारा आंखों का इलाज किया गया एवं डॉ दीपमाला चौरसिया द्वारा दांतो का परीक्षण कर इलाज किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव सचिव युगल गर्ग, परिषद के अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सेना, संजीव जैन, सतीश शर्मा,प्रगीत खमरिया, विवेक शर्मा, गोपालदास अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, अरविंद गोयल, तरुण अग्रवाल, श्रीमती सरला वर्मा, श्रीमती स्नेह लता शर्मा, श्रीमती दीपिका सक्सेना, डॉ श्रीमती रीता गुप्ता, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, नीरज गोयल, संतोष वर्मा आदि सदस्यगण मौजूद रहे।
मनुष्य का सबसे संवेदनशील अंग है नेत्र : डॉ.एस.के.पुराणिकजिले के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस के पुराणिक बच्चों को आंखों से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि आंख मनुष्य के शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है यदि आपकी आंखों में लालपन एवं दर्द लगातार होता है तब शीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए सही इलाज से आंखों का बचाव किया जा सकता है आजकल मोबाइल एवं कंप्यूटर पर लगातार काम करने से कंप्यूटर विजन सिंड्रोम नाम की बीमारी युवाओं में फैल रही है इसमें आंखों में सूखापन आने लगता है सिर भारी आंखों में थकावट और चक्कर भी आने लगते हैं इसलिए मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करें और कंप्यूटर पर काम करते समय बीच.बीच में रेस्ट करना चाहिए पलकों को भी बार.बार झपकाना चाहिए आंखों को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना जरूरी है गाजर पपीता हरी पत्तेदार सब्जियां शकरकंद इत्यादि आंखों के लिए बहुत लाभप्रद होते हैं। शिविर में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ दीपमाला चौरसिया ने बच्चों को यह बताया कि अपने दांतो का ख्याल कैसे रखना चाहिए सुबह और शाम दोनों समय ब्रश करना चाहिए, मीठा खाने के बाद भी ब्रश करना चाहिए, ठंडा खाने के बाद तुरंत गर्म नहीं खाना चाहिए, समय-समय पर अपने दांतो को डॉक्टर को चेकअप करवाना चाहिए, दांत मजबूत रहें इसके लिए सेहत पूर्वक भोजन फल जरूर खाना चाहिए।
मनुष्य का सबसे संवेदनशील अंग है नेत्र : डॉ.एस.के.पुराणिकजिले के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस के पुराणिक बच्चों को आंखों से संबंधित बीमारियों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि आंख मनुष्य के शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है यदि आपकी आंखों में लालपन एवं दर्द लगातार होता है तब शीघ्र नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए सही इलाज से आंखों का बचाव किया जा सकता है आजकल मोबाइल एवं कंप्यूटर पर लगातार काम करने से कंप्यूटर विजन सिंड्रोम नाम की बीमारी युवाओं में फैल रही है इसमें आंखों में सूखापन आने लगता है सिर भारी आंखों में थकावट और चक्कर भी आने लगते हैं इसलिए मोबाइल का कम से कम इस्तेमाल करें और कंप्यूटर पर काम करते समय बीच.बीच में रेस्ट करना चाहिए पलकों को भी बार.बार झपकाना चाहिए आंखों को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार लेना जरूरी है गाजर पपीता हरी पत्तेदार सब्जियां शकरकंद इत्यादि आंखों के लिए बहुत लाभप्रद होते हैं। शिविर में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ दीपमाला चौरसिया ने बच्चों को यह बताया कि अपने दांतो का ख्याल कैसे रखना चाहिए सुबह और शाम दोनों समय ब्रश करना चाहिए, मीठा खाने के बाद भी ब्रश करना चाहिए, ठंडा खाने के बाद तुरंत गर्म नहीं खाना चाहिए, समय-समय पर अपने दांतो को डॉक्टर को चेकअप करवाना चाहिए, दांत मजबूत रहें इसके लिए सेहत पूर्वक भोजन फल जरूर खाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment