Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2019

शेयर ब्रोकिंग कार्वी द्वारा धोखाधड़ी को लेेकर इन्वेस्टरों हुए परेशान, कार्यवाही की मांग

शिवपुरी-शेयर मार्केट के रूप में कारोबार संचालित करने वाली कार्बी कंपनी के 2 हजार करोड़ के ट्रांजेक्शन को लेकर सेबी के रडार पर है और वहीं कार्वी के उपभोक्ताओं इनेव्स्टरों में में अब हताशा की स्थिति निर्मित हो गई है क्योंकि लाखों इन्वेस्टरों ने इस कार्वी कंपनी में अपनी राशि व्यय की है और अब वह अपनी राशि और शेयर वापिस मांग रहे है तो कंपनी की ओर से कोई जबाब नहीं दिया जा रहा है जिससे उपभोक्ताओं में रोष है और वह अपनी दी हुई राशि वापिसी के लिए कंपनी के जिम्मेदारों से गुहार कर रहे है बाबजूद इसके यदि इनवेस्टरों का पैसा व शेयर वापिस नहीं मिले वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराऐंगें।
कार्वी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टरों बृजमोहन, सुधीर चावला सहित दर्जनों लोगों ने प्रेस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि वह विगत लंबे समय से कार्वी कंपनी में अपना रूपया लगाकर व्यावसाय करते आ रहे थे लेकिन कुछ दिनों से समाचार पत्रों में पढऩे में आया कि कार्वी कंपनी द्वारा 2 हजार करोड़ का ट्रांजेक्शन बिना बैंक को सूचना दिए लेन-देन किया इससे यह कंपनी सेबी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के रडार पर आ गई और कंपनी के वित्तीय लेखा-जोखा सहित तमाम ट्रंाजेक्शनों को लेकर सेबी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी जांच की जा रही है। इस खबर के बाद से शिवपुरी के वह इन्वेस्टर जिन्होंने कार्वी में अपना लाखों रूपये इन्वेस्ट कर व्यापार किया वह अब खासे परेशान हो गए है उन्हें अपनी जमा पूंजी को लेकर चिंता सताने लगी और जब वह इस मामले में शिवपुरी शहर के एबी रोड़ स्थित कार्वी शाखा में अपनी जमा राशि व शेयर वापिसी की बात कही तो यहां शाखा के मैनेजर राम सक्सैना द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग तो प्रदान किया जा रहा है लेकिन वह राशि लेन-देन की बात ऊपरी स्तर से होने की बात कहकर  इन्वेस्टरों के साथ खड़ा होने का वायदा कर रहे है। बाबजूद इसके इन्वेस्टरों इससे हताश है और वह इस मामले में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी लिखित शिकायत कर अपनी जमा राशि की वापसी की गुहार कर रहे है। कार्वी कंपनी द्वारा शहर के उपभोक्ताओं के व्यय राशि प्रदान करने पर कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला पुलिस थाना पहुंचकर पंजीबद्ध कराया जाएगा, ऐसा निवेशकों का कहना है हालांकि अभी वह रूके हुए है और कुछ दिन इंतजार करने के बाद वह पुलिस की शरण लेंगें। 
इनका कहना है-
सेबी द्वारा कार्वी के खातों की जांच की जा रही है और यह सब ऊपरी स्तर पर हो रहा है हालांकि जिन निवेशकों ने कार्वी में पैसा लगाया है उनहें फिलहाल तो राशि प्राप्त नहीं हो रही लेकिन भविष्य में शीघ्र ही सेबी की जांच पूरी होने के बाद राशि व शेयर वापिस कर दिए जाऐंगें। 
संजय कुमार चौरसिया
कलस्टर हेड, कार्वी शाखा ग्वालियर

No comments:

Post a Comment