Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 6, 2019

सहायक नर्स अल्का गुप्ता राष्ट्रपति द्वारा हुई सम्मानित

शिवपुरी-जिला चिकित्सालय में सहायक नर्स(एएनएम)के रूप में पदस्थ श्रीमती अल्का श्रीवास्तव को प्रदेश के शिवपुरी जिला चिकित्सालय में आुष्यमान भारत योजना के तहत आयुष्मान मित्र के रूप में काम करती है। उन्हें आयुष्मान योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों गत दिवस सम्मान प्राप्त हुआ। श्रीमती अल्का गुप्ता को इस पुरूस्कार के लिए इसके पूर्व भी वर्ष 2017 से अब तक का 23 वर्षों का अनुभव हासिल है और अपनी शिक्षा को जीएनएम में उन्नत किया है। श्रीमती गुप्ता ने अपने ज्ञान और कौशल को अपडेट करने के लिए जिला और सरकारी अधिकारियों द्वार आयोजित कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होकर ज्ञान अर्जित किया और उन्हें जीवन में उतारा। जिसके चलते उन्होंने आरसीएच, आईएमएनसीआई, एआरएसएच, टीकाकरण, निमोनिया और दस्ता जैसी बीमारियों पर रोकथाम का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। अपनी इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित श्रीमती अल्का गुप्ता को सम्मन मिलने पर उनके स्टाफ सहित जिला चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों व अधिकारियों ने भी बधाईयां दी है। 

No comments:

Post a Comment