Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2019

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक कार्यक्रम, कार्यशाला एवं रैली आयोजित

शिवपुरी-विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सामुदायिक कार्यक्रमों, कार्यशाला एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ.आशीष व्यास, एएनएम छात्राएं, पीयर एजूकेटर, आईसीटीसी स्टाफ , आरटी सेंटर, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का स्टाफ आदि उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि हमें एचआईबी संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभावपूर्ण बस्ताव बिल्कुल नहीं करना चाहिए। वे समाज का एक अभिन्न अंग है। जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास ने बताया कि रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुरानी शिवपुरी के कटरा मोहल्ला में सामुदायिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस दौरान आमजन को एचआईवी, एड्स के बचाव, रोकथाम और एड्स लक्षण इत्यादि की जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यमों जैसे पेम्पलेट वितरण, पोस्टर आदि के माध्यम से दी गई। 

No comments:

Post a Comment