Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 20, 2019

खंबे पर बिजली के करंट से युवक की मौत

शिवपुरी-पुलिस थाना कोलारस क्षेत्र में एक नव युवक की बिजली के खंबे से लाईट सुधारने के दौरान युवक को जोरदार करंट लगा और इसी करंट से युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया गया और पुलिस ने अपने प्रयासों से काफी मशक्कत के बाद हाईवे का जाम खुलवाया। 
जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम बोलाज गांव में एक नवयुवक जितेन्द्र पुत्र रामदास लोहिया उम्र 27 वर्ष निवासी साईंस कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शिवपुरी खंबे पर चढ़कर बिजली सही कर रहा था तभी अचानक तेज करंट आया और युवक की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद जगतपुर तिराहे पर स्थानीय लोगों ने जाम लगा दिया और इस जाम में न्यायाधीश कोलारस मोनिका उपाध्याय का वाहन भी फंस गया और उन्हें अन्य दूसरे मार्गों से निकाला गया। इसके साथ ही पुलिस ने भी घटना के बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए परिजनों को समझाया और पुलिस की समझाईश के बाद हाईवे का जाम खुल सका। बताया गया है कि उक्त युवक जितेन्द्र लोहिया थर्ड आई कंपनी के माध्यम से एमपीईबी में कार्य कर रहा था और यहां लाईनमैन कोलारस पदस्थ होकर ठेकेदार के तहत करीब दो वर्षों से काम कर रहा था। लेकिन युवक जितेन्द्र को जब करंट लगा और वह जहां काम करने गया था तब उसके साथ कौन5कौन था और वह किस काम के लिए किसके कहने पर गया हुआ था इस बारे में कोई खुलकर नहीं बता रहा। ना तो कंपनी की ओर से और ना ही पुलिस की ओर से मृतक के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दी गई कि वह घटनास्थल पर किसके और किस काम से क्यों गया था हालांकि जब युवक की करंट से मौत हुई है तो स्वाभाविक प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं वह विद्युत का काम कर रहा था और एकाएक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई। पुलिस ने मर्ग कायक कर मामला जांच में ले लिया है। 

No comments:

Post a Comment