पतंजलि योग समिति जिला शिवपुरी के प्रथम संरक्षक डॉ.भगवतस्वरूप सूद की सादगी के साथ मनाई द्वितीय पुण्यतिथि
शिवपुरी-जीवन में अक्सर हरेक व्यक्ति अपने पद्चिन्हें की छाप छोडऩा चाहता है लेकिन ऐसे लोग विरले ही होते है कुछ ऐसे ही प्रेरकीय व्यक्तियों में नाम शुमार था स्व.डॉ.भगवतस्वरूप सूद का जिन्होंने अपने जीवन में सदैव ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा पूरा जीवन अर्पण कर दिया और आज उनके संदेश को आत्मसात करने के लिए पतंजलि समिति व मप्र वन कर्मचारी संघ के सदस्य आगे आऐं है जो ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रयास कर रहे है, स्व.सूद हमेशा से आरएसएस समर्थक रहे उन्होंने अपना जीवन गायत्री परिवार की सेवा व पतंजलि योग समिति सेवा और समाज सेवा में अर्पण कर दिया। उक्त उद्गार प्रकट किए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने जो स्थानीय पतंजलि योग समिति एवं मप्र वन कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्व.डा.भगवतस्वरूप सूद की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती, पतंजलि योग समिति से पूर्ण सेवाकालिक श्याम पाठक, कैलाश नारायण स्वभाव, पुरुषोत्तम शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त योग शिक्षक, महेश ओझा, हरीवल्लभ शर्मा, तरूण सिंह पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं संचालक पतंजलि चिकित्सालय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार मप्र वन कर्मचारी समिति जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल द्वारा व्यक्त किया गया। इसअवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती ने स्व.डॉ.भगवतस्वरूप सूद के जीवन पर उनके अनुकरणीय कार्यों पर विचार व्यक्त किए और उनका जीवन प्रेरकीय बताया। कार्यक्रम में पूर्णकालिक सेवावृत्ति कैलाश नारायण शर्मा द्वारा स्व.सूद की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर एक स्वयं के द्वारा रचित कविता का गायन किया गया साथ ही श्याम कुमार पाठक द्वारा उनके जीवन पर पतंजलि योग समिति ने किए गए कार्यों पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मप्र वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं पतंजलि समिति के सदस्यगण मौजूद रहे जिनमें चंद्रशेखर शर्मा चंदू बाबूजी, अखिलेश चतुर्वेदी, मोहन सिंह यादव, भगवत कोठारी, राजेश शर्मा, लखन पाल, महेश शर्मा, महेश रजक, हरीवल्लभ शर्मा, राजेश सूद, शिव शंकर शर्मा, महेश रजक, बद्री पाल, अनिल शर्मा, लखन पाल, राम कुमार सक्सेना, पुरुषोत्तम यादव, मंगल यादव, बृजेश भार्गव, श्रीमती धनिया रावत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वर्गीय डॉ.भगवत स्वरूप सूद का पूरा परिवार भी इस पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ।
No comments:
Post a Comment