Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 17, 2019

पेंशनर्स दिवस के अवसर पर सम्मानित हुए जिले भर के पेंशनर्स

सीखने का मौका मिलता है बुजुर्गों से : कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी.
पेंशनर्सों के लिए सीनियर सिटीजन डेस्क होगी प्रारंभ : पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल 
शिवपुरी-शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति होकर पेंशनर्स अक्सर घर के कामों में व्यस्त हो जाते है लेकिन कुछ पेंशनर्स ऐसे भी होते है जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बन जाते है और ऐसे बुजुर्ग पेंशनर्स से हमें भी सीखने को मिलता है इसलिए पेंशनर्स का सम्मान करना और होना यह दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण है केवल पेंंशनर्स होकर उन्हें बुजुर्ग कहें यह ठीक नहीं बल्कि पेंशनर्सों का सम्मान करें यह होना चाहिए, आज आप सभी के बीच स्वयं को पाकर मैं भी गौरान्वित हूं और आप सभी पेंशनर्सों को पेंशनर्स दिवस पर शुभकामनाऐं देती हॅू साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग पेंशनर्स को दिया जाएगा। उक्त उद्गार प्रकट किए जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने जो स्थानीय होटल पीएस में जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने की जबकि विशिष्ट अतिथिद्वयों में संरक्षक व नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष इंजी.पवन जैन पीएस, जिनेन्द्र श्रीमाल, हरीशचन्द्र भार्गव व बी.एम.शर्मा मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मॉं सरस्वती एवं समीप ही रखे पेंशनर्स बंद करने का विरोध करने वाले सीजेआई वाय.बी.चंद्रचूड़ के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। स्वागत भाषण पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक सक्सैना द्वारा दिया गया जिन्होंने अतिथियों का स्वागत अपने मुखारबिन्द से उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग कि सीनियर सिटीजन डेस्क की स्थापना हो जो पूर्व समय में थी उसे पुन: सुचारू रूप से संचालित करने का भरोसा दिया साथ ही पेंशनर्सों के मोबाईल नं.लेकर एक वाट्सग्रुप बनाया जाएगा जिसमें पेंशनर्स की समस्याऐं आ सकेगी और उन समस्याओं का उचित निराकरण व शीघ्र कार्यवाही भी की जा सकेगी। इस दौरान इंजी.पवन जैन ने पेंशनर्स दिवस समारोह के आयोजन को सराहा और उन्होंने पेशनर्सों को अपना मार्गदर्शक बताया साथ ही कहा कि यह बुजुर्ग हर घर-परिवार की वह धरोहर है जिसे संजोनें की आज प्रत्येक मनुष्य को आवश्यकता है क्योंकि घर में बुजुर्ग रहते है तो उनक आशीष सदैव बना रहता है आज सम्मानित होने वाले सभी पेंशनर्सों को बधाई। कार्यक्रम का सफल संचालन गिरीश मिश्रा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अशोक सक्सैना द्वारा व्यक्त किया गया। 
विशिष्ट सेवाओं के लिए चिकित्सकों व आबकारी अधिकारी को किया सम्मानित
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के सहयोगियों व विशिष्ट सेवाओं के लिए कई लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, सेवानिवृत्त डॉ.गोविन्द सिंह को जिला चिकित्सालय में कायाकल्प करने पर, आबकारी जिला अधिकारी के.एस.मैकाले को शासन की महती योजना उपहार के तहत शासकीय स्कूलों में 8 लाख से अधिक का फर्नीचर दान करने पर, विद्याराम बघेल को स्टेनो की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने पर व चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ.डी.के.बंसल, डॉ.एच.पी.जैन, डॉ.एस.के.पुराणिक, डॉ.पी.डी.गुप्ता, डॉ.रत्नेश जैन, डॉ.पी.एल.गुप्ता, डॉ.आर.पी. सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पेंशनर्स एसोसिएशन के सेवाभावियों जिसमें एम.एम.शर्मा, आर.एल.छोंकर, एस.एस.पंवार, शिखरचंद कोचेटा, के.एन.गौड़, एल.डी.गुप्ता, एम.एल.शिवहरे, भोलाराम रघुवंशी, आर.डी.अटेरिया, अनिल व्याग्र, अरूण अपेक्षित, हरि माहौर, बी.डी.शुक्ला व एसपी श्रीवास्तव आदि को भी शॉल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। 

No comments:

Post a Comment