Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2019

आखिर में पकडे गये प्याज चोरी करने वाले शातिर बदमाश

शिवपुरी पुलिस द्वारा 48 घण्टे में 434 बोरी प्याज बरामद कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी। फरियादी नासिक के व्यापारी प्रेमचंद पुत्र शिआधार शुक्ला उम्र 54 साल निवासी आडगांव नासिक, महाराष्ट्र द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल को एक लेखी आवेदन प्रस्तुत किया तो जिसमें उसने बताया कि मेंनें जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए दिनांक 19.11.19 को ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 39475 किलोग्राम प्याज कीमती 20 लाख रूपये की मय बिल्टी एवं भाड़ा 34000 रू के ड्रायवर सोनू जाटव एवं ट्रक मालिक जावेद पुत्र सलीम मुसलमान निवासी इमामबाड़ा पुरानी शिवपुरी, गोपाल उर्फ मामू एवं गोलू खान निवासी शिवपुरी को गोरखपुर के लिए रवाना किया गया था। किन्तु तय दिनांक 22.11.19 को गोरखपुर से प्याज खरीदने वाले व्यापारी का फोन आया कि फोन आया कि प्याज आज दिनांक तक मेरे पास नहीं पहुंची है। गाड़ी मालिक जावेद से फोनपर बात करने पर उसके द्वारा बताया गया कि गाड़ी का टायर फट गया है दूसरा टायर लगाकर गाड़ी कल तक पहुंच जायेगी परन्तु अगले दिन जावेद को कॉल करने पर उसका फोन बंद आया। फरियादी द्वारा शिवपुरी आकर विभिन्न ट्रांसपोर्टर्स से पूछताछ की तो उक्त ट्रक पाली तिराहा पड़ोरा रोड़ पर खाली लावारिस अवस्था मेें खड़ा पाया गया। एवं उसकी नंबर प्लेट मं फरेबदल किया गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मामलें में आवेदन थाना प्रभारी तेन्दुआ को जांच हेतु दिया गया। थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा आवेदन जांच के दौरान उक्त ट्रक क्रं. एमपी 09 एचएच 8318 को बरामद किया गया। मामला अपराध धारा 406, 120 भादवि पाया जाने से थाना तेन्दुआ में अपराध क्रमांक 125/19 धारा 406, 120 भादवि का आरोपीगणों जावेद पुत्र सलीम मुसलमान निवासी इमामबाड़ा पुरानी शिवपुरी, गोपाल उर्फ  मामू एवं गोलू खान निवासी शिवपुरी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपी कहीं बाहर भागने की फिराक में जवाहर कॉलोनी शिवपुरी में खड़े हैं, उक्त सूचना पर थाना प्रभारी तेन्दुआ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर बताये स्थान पर पहुंचे तो तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम जावेद पुत्र सलीम अहमद मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पुरानी शिवपुरी, शौकत उर्फ गोपाल उर्फ मामू पुत्र लियाकत खान उम्र 25 साल, शकील कुर्रेशी पुत्र मोहम्मद अहमद कुर्रेशी उम्र 23 साल निवासी पुरानी शिवपुरी का होना बताया जो कि उक्त अपराध में फरार आरोपी हैं, घटना के सबंध में पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी जावेद खान के कब्जे से ग्राम जौरा मुरैना से 280 बोरी प्याज एवं आरोपियों शौकत उर्फ गोपाल उर्फ मामू पुत्र लियाकत खान उम्र 25 साल, शकील कुर्रेशी पुत्र मोहम्मद अहमद कुर्रेशी उम्र 23 साल निवासी पुरानी शिवपुरी के कब्जे से 154 बोरी प्याज ग्राम लखेरी से बरामद की। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि. अरविंद सिंह चौहान, सउनि अशोक कुमार शर्मा, सउनि. सुरेश कुमार शर्मा, प्रआर. राकेश सिंह, आरक्षक अतरसिंह, राजपाल, बलवंत, जागेश, अमरीश एवं आरक्षक विजय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment