Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 13, 2019

हाथठेलो के विरूद्ध यातायात विभाग के साथ नपा ने चलाया अभियान, काटे चालान

शिवपुरी-यातायात में अवरोध बने हाथठेला वालों के विरूद्ध नगर पालिका द्वारा अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल, यातायात सूबेदार रणवीर यादव सहित अन्य नपा व यातायात की टीम शामिल रही। इस दौरान अव्यवस्थित हाथ ठेलों के विरूद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान पकड़े गए हाथ ठेलों को नगर पालिका परिसर में लाया गया जहां प्रति ठेला चालक का 200 रूपये चालान काटकर उन्हें वहां से रवाना किया साथ ही समझाईश दी कि अव्यवस्थित यातायात में बाधक बने तो इसी प्रकार चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान यातायात विभाग  व नगर पालिका की इस संयुक्त कार्यवाही में जिन हाथ ठेलों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई उनमें शाहरूख खान, सनी राठौन, अजय राठौर, रवि राठौर, सुखवीर, मनोज राठौर, गोलू राठौर, हिम्मत सिंह परिहार व मुकेश राठौर शामिल रहे जिनके विरूद्ध 200 रूपये का चालान काटा गया। इस कार्यवाही को देख अन्य हाथठेला चालकों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर से होते हुए अपने हाथ ठेलों को हटाते हुए और वहां से भागते हुए नजर आए। 

No comments:

Post a Comment