Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 19, 2019

पुलिस द्वारा तीन स्थाई वारण्टियों को दबोचा

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों की गिरफ्तार अभियान के तहत थाना बदरवास द्वारा तीन स्थाई वारण्टियों को किया गिरफ्तार। बुधवार को थाना प्रभारी बदरवास निरी.मनीष शर्मा द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना बदरवास पुलिस टीम को माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 309/18, 758/15, 433/15 में फरार स्थाई वारण्टियों को पकडऩे रवाना किया जिस पर से पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारण्टी मनीराम पुत्र दुर्जन सिंह यादव निवासी ग्राम बक्सपुरए भूरा पुत्र प्रकाश केवट उम्र 24 साल निवासी सडवूडा थाना बदरवास एवं समरथ पुत्र जानी आदिवासी उम्र 32 साल निवासी ग्राम ईश्वरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से तीनों स्थाई वारण्टियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बदरवास निरी. मनीष शर्मा, उनि. बीएम कुशवाह, उनि.विजय खत्री, प्रआर.जयनारायणे, आरक्षक सुनील, शैतान, महेश, दिनेश, रामसिंह, रघुवीर, सीताराम, युद्धिष्ठर, बृजेश, नेपाल, विक्रम एवं सैनिक मनोज की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment