शिवपुरी-1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर विजय को याद करते हुए जिला मुख्यालय पर विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर मिनी मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया। यह दौड़ फिजीकल कॉलेज के 400 मीटर मैदान से प्रारंभ होकर, फिजीकल चौकी, पुराना बस स्टेण्ड, माधवचौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा से होते हुए पोलोग्राउण्ड मैदान तक आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों युवाओं एवं खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
विजय दिवस के मिनी मैराथन दौड़ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया, एसडीओपी श्री शिवसिंह भदौरिया, संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के.धौलपुरी, फिजिकल कॉलेज प्राचार्य श्री जगदीश मखवाना, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर सहित अधिकारीगण, प्रशिक्षक, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। समस्त अतिथियों द्वारा उपस्थित धावकों को भारतीय सेना की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा भारतीय सेना के प्रति आदर सम्मान की भावना रखने की बात कही।
No comments:
Post a Comment