सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान में युवाओं से अन्य लोगों को जागरुक करने की अपील की
शिवपुरी-सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यकमों की श्रखंला में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से सड़क सुरक्षा विषय पर श्रीराधे आईटीआई मनियर टोल टेक्स पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के मुख्य अाितथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कि संस्थान के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया जिसमें कि सर्वप्रथम स्वयं सेवी संस्था के संचालक रवि गोयल ने छात्रों को सबोंधित करते हुये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के उददेश्य के बारे में प्रकाश डाला उन्होने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं आजकल मोबाईल के बढ़ते प्रयोग व अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाकर चालक खुद अपनी व सड़क पर गुजर रहे मुसाफिर की जिन्दगी दांव पर लगा रहे हैं इसके लिए हम सबकों मिलकर कोशिश करनी होगी अपने शहर को दुर्घटन मुक्त बनाने की। कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती मधु सिंह जिला परिवहन अधिकारी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये युवाओं को सन्देष दिया कि गाड़़ी ओवर स्पीड से न चलाये क्योकि अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाने से स्वयं एवं दुसरे की जान भी संकट में पड़ सकती हैं उन्होने कहा कि सड़क पर ज्यादातर हादसें छोटे वाहन चालकों की लापरवाही से घटित होती हैं इसमे जो जन हानि होती है वह न केवल परिवार की हानि है वल्कि देष की हानि है। उन्होने सभी छात्राओं से कहा कि अपने लायसेन्स जरुर बनवाये आपके लिए कोई शुल्क नही देना होगा लड़कियों एवं महिलाओं दोनो के लिए यह नि:शुल्क है। उन्होने कहा कि हम अपनी टीम को भेजकर आपके लायसेन्स बनने में आवेदन की प्रकिया कालेज स्तर पर ही करा देगें। उन्होने युवाओं से अपील करी कि खुद पहले जागरुक हो अपने लायसेन्स बनवाये और फि र दुसरे लोगों को भी जागरुक करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। वरिष्ट प्रशिक्षक बी.आर.सिरोनिया ने छात्रों को बड़े रोचक ढंग से सड़क सुरक्षा के संबध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एवं सावधानियों के बारे में बताया उन्होने कहा दुर्घटना वह होती हैं जिसके बारे में हमें पहले से ज्ञान नही होता हैं उनमे से एक हैं सड़क दुर्घटना। भारत मे सबसे ज्यादा मौते सड़़क दुर्घटना से होती है इनमें सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी हैं चालको की। अत: चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम व कायदों का अच्छे से ज्ञान होना चाहिये एवं इनको अच्छे से प्रशिक्षण के उपरान्त ही बाहन चलाने का लायसेन्स प्रदान करना चाहिये। सड़क पर गाड़ी चलाते समय अपनी लेन का ख्याल रखना चाहिये कि हम सभी लेन पर गाड़ी चला रहे हैं या नही। तो दुर्घटना होने से बचा जा सकता हैं। कार्यक्रम में प्रशिक्षक नबी अहमद खान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा जो पैम्पलेटस वितरित किये गये हैं उनमें जो दस वातों का जिक्र हैं उसको अपने जीवन में उतारना हैं कार्यकम में स्वयंसेवी संस्था के राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान, पूजा शर्मा के साथ राधे आईटीआई का समस्त स्टाफ और एक सैकडा छात्र व छात्राऐं उपस्थित थी।
शिवपुरी-सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यकमों की श्रखंला में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से सड़क सुरक्षा विषय पर श्रीराधे आईटीआई मनियर टोल टेक्स पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के मुख्य अाितथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कि संस्थान के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया जिसमें कि सर्वप्रथम स्वयं सेवी संस्था के संचालक रवि गोयल ने छात्रों को सबोंधित करते हुये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के उददेश्य के बारे में प्रकाश डाला उन्होने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं आजकल मोबाईल के बढ़ते प्रयोग व अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाकर चालक खुद अपनी व सड़क पर गुजर रहे मुसाफिर की जिन्दगी दांव पर लगा रहे हैं इसके लिए हम सबकों मिलकर कोशिश करनी होगी अपने शहर को दुर्घटन मुक्त बनाने की। कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती मधु सिंह जिला परिवहन अधिकारी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये युवाओं को सन्देष दिया कि गाड़़ी ओवर स्पीड से न चलाये क्योकि अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाने से स्वयं एवं दुसरे की जान भी संकट में पड़ सकती हैं उन्होने कहा कि सड़क पर ज्यादातर हादसें छोटे वाहन चालकों की लापरवाही से घटित होती हैं इसमे जो जन हानि होती है वह न केवल परिवार की हानि है वल्कि देष की हानि है। उन्होने सभी छात्राओं से कहा कि अपने लायसेन्स जरुर बनवाये आपके लिए कोई शुल्क नही देना होगा लड़कियों एवं महिलाओं दोनो के लिए यह नि:शुल्क है। उन्होने कहा कि हम अपनी टीम को भेजकर आपके लायसेन्स बनने में आवेदन की प्रकिया कालेज स्तर पर ही करा देगें। उन्होने युवाओं से अपील करी कि खुद पहले जागरुक हो अपने लायसेन्स बनवाये और फि र दुसरे लोगों को भी जागरुक करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। वरिष्ट प्रशिक्षक बी.आर.सिरोनिया ने छात्रों को बड़े रोचक ढंग से सड़क सुरक्षा के संबध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एवं सावधानियों के बारे में बताया उन्होने कहा दुर्घटना वह होती हैं जिसके बारे में हमें पहले से ज्ञान नही होता हैं उनमे से एक हैं सड़क दुर्घटना। भारत मे सबसे ज्यादा मौते सड़़क दुर्घटना से होती है इनमें सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी हैं चालको की। अत: चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम व कायदों का अच्छे से ज्ञान होना चाहिये एवं इनको अच्छे से प्रशिक्षण के उपरान्त ही बाहन चलाने का लायसेन्स प्रदान करना चाहिये। सड़क पर गाड़ी चलाते समय अपनी लेन का ख्याल रखना चाहिये कि हम सभी लेन पर गाड़ी चला रहे हैं या नही। तो दुर्घटना होने से बचा जा सकता हैं। कार्यक्रम में प्रशिक्षक नबी अहमद खान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा जो पैम्पलेटस वितरित किये गये हैं उनमें जो दस वातों का जिक्र हैं उसको अपने जीवन में उतारना हैं कार्यकम में स्वयंसेवी संस्था के राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान, पूजा शर्मा के साथ राधे आईटीआई का समस्त स्टाफ और एक सैकडा छात्र व छात्राऐं उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment