Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 25, 2019

मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब के जन्मदिन पर जहांगीर म्यूजिक स्टूडियो मे मनाया जन्मदिन

शिवपुरी-शहर के बीचों-बीच एक संगीत की दुनिया भी मौजूद है जहां आए दिन गायक व संगीत कलाकारों की स्मृतियों को संजोते हुए उनके जन्मदिन के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जहांगीर म्यूजिक स्टूडियो में 24 दिसंबर को मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब का जन्मदिन मनाया गया जिसमे संगीत प्रेमियों ने रफी साहब के गीतों को गाकर मोहम्मद रफी साहब के जन्मदिन पर उन्हें याद किया गया। इस कार्यक्रम शहर के तमाम गायकों ने अपनी आवाज में मोहम्मद रफी साहब के गीत गाऐ और रफी साहब का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर अनुपम जैन, सर जहांगीर अहमद सिददीकी, जकी खान, शाकिर अली, सलीम खान, रऊफ  अंसारी, गंगा प्रसाद कुशवाह, इकरार सिददीकी, हरीश भाई, शंकर पेंटर, शफीया खान, एस.के.अटारिया, आशीष जैन व शाहिद खान आदि सहित अन्य संगीत से जुड़े कलार मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन जहांगीर म्युजिक स्टूडियो के संचालक सर जहंागीर अहमद सिद्दीकी द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment