आगामी 29 फरवरी एवं 01 मार्च को होगा परिचय जबकि 02 मार्च को होगा विवाह सम्मेलन
शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रहे अजीत अग्रवाल ठेईया को आगामी समय में समाज द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ-साथ समाज का प्रथम बार होने जा रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए सर्व सम्मति से कार्यक्रम संयोजक के रूप में मनोनयन किया गया। यह मनोनयन समाज की पूर्व में आयोजित बैठक में किया गया जिसमें मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल ने अध्यक्षता करते हुए इस आयोजन की घोषणा की जिस पर समस्त कार्यकारिणी ने सर्वप्रथम अपनी सहमति व्यक्त की इसके बाद कार्यक्रम संयोजक के रूप में अजीत अग्रवाल ठेईया को चुना गया। जिस पर सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने सहमति प्रदान करते हुए आगामी 29 फरवरी एवं 01 मार्च 2020 को समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन जबकि परिचय होने के बाद विवाह सम्मेलन में पंजीयन होने वाले जोड़ों के लिए अगले ही दिन 02 मार्च को आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन किया जाना सुनिश्चित किया गया। इस पर सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संपूर्ण समाज से तन-मन-धन से सहयोग करने आग्रह भी किया। परिचय व विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम संयोजक मनोनीत होने पर अजीत अग्रवाल ठेईया का पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता के सरकुलर रोड़ स्थित प्रतिष्ठान पर स्वागत किया गया। यह स्वागत समाज के वर्तमान अध्यक्ष गौरव सिंघल सहित पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, अनूप गोयल, सोनू गोयल, आदर्श गुप्ता व अन्य सदस्यों ने किया। इस मनोनयन पर अजीत अग्रवाल ठेईया ने भी समाज को आश्वसत किया कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह सर्व समाज के साथ मिलकर पूर्ण कर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम शिवपुरी में करकें दिखाऐेंगें जिसमें सभी समाज बन्धुओं का सहयोग उन्हें अपेक्षित है। इस मनोनयन पर अजीत अग्रवाल को समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा बधाईयां दी गई।
No comments:
Post a Comment