Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 20, 2019

फिजीकल, कोतवाली और देहात पुलिस ने बनाई सटोरियों की लिस्ट, जल्द गिरेगी गाज

शिवपुरी-सटोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर अब फिजीकल, कोतवाली और देहात पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित सटोरियों की लिस्ट बनाकर तैयार कर ली है और शीघ्र ही इन सटोरियों के यहां पुलिस की गाज गिरने जा रही है। इस खबर के बाद सटोरियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है और वह अपने एरियों में बदलाव करने लगे है ताकि किसी प्रकार से पुलिस की नजरों से बचा सके। सूत्र बताते है कि पुलिस द्वारा कई बार सटोरियों पर कार्यवाही की गई लेकिन अब सटोरियों ने अपनी आपसी सांठगांठ कर अपने ठिएयों को बदलने  को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें कोतवाली क्षेत्र के सटोरिए ने फिजीकल क्षेत्र में अपनी जड़ें जमाना शुरू कर दी तो वहीं फिजीकल क्षैत्र में सक्रिय सटोरिए ने पुलिस थाना देहात क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाना शुरू कर दी है। इसके साथ ही देहात क्षेत्र के सटोरिए ने कोतवाली क्षेत्र में अपना एरिया बदलकर सटट्े का काम करना शुरू कर दिया है। खबर है कि इस मामले को लेकर पुलिस के कई पुलिसकर्मी भी इन सटोरियों पर पैनी निगाह रखे हुए है और जिन इलाकों में सट्टा चलता है वहां पुलिस की दबिश देकर इन्हें पकड़ा जाएगा और इन सटोरियो को पकड़कर इस कार्य में लिप्त अन्य लोगों की भी पूछताछ की जाएगी जिससे वह लोग जो सटोरियों से जुड़े हुए है उन्हें भी खंगाला जाएगा। सटोरियों पर होने वाली इस बड़ी कार्यवाही को लेकर पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम करने में लगी हुई और क्षेत्र के बदलने वाले सटोरिए को लेकर पुलिस भी उनकी लिस्ट बनाकर शीघ्र ही उन पर दबिश देगी और सट्टे की पर्चियां काटते हुए सटोरियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस के इस एक्शन प्लान से सटोरिये भी भयभीत नजर आ रहे है। 

No comments:

Post a Comment