Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 10, 2019

पति की मारपीट से हुई मौत पर मृतका के परिजनों ने किया एसडीओपी कार्यालय का घेराव

कोलारस- बीते रोज पति की मारपीट से पत्नी की मौत पर उसे हत्या करने को लेकर मृतका के परिजनों ने काफी-हो-हंगामा किया और मृतका का शव परिजनों ने एसडीओपी कार्यालय पर रखकर बवाल मचाया। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची और हालातों पर नियंत्रण किया। बता दें कि कोलारस तेंदुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरी में बीते रोज साहब सिंह गुर्जर ने अपनी ही पत्नी पर सरियों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी ग्वालियर उपचार के दौरान मौत हो गई जिसको लेकर मृतक के गुस्साए परिजनों द्वारा बीती शाम एसडीओपी कार्यालय पर मृतक के शव को रख बाकी बचे ससुरालीजन आरोपी अतर सिंह, रामप्यारी, शिव सिंह कन्हैया, राम गुर्जर को गिरफ्तार करने की मांग की जिस पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने हालातों को संभालते हुए मृतक के परिजनों को दिलासा देते हुए साक्ष्य मिलने पर आरोपियों के खिलाफ  कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के आश्वासन देते हुए शांतिपूर्वक मामले को संभाल लिया। इस घटनाक्रम में मृतक के परिजनों का कहना है की हमारी बेटी रानी की हत्या साहब सिंह गुर्जर के साथ सभी परिजनों ने मिलकर की है। संभवत: इसलिए साहब सिंह के पिता ने ही अपने बेटे साहब सिंह की रिपोर्ट की जिससे की बाकी लोगों का बचाव हो सकें। बाबजूद इसके मृतका के परिजन ससुरालीजनों के विरूद्ध कार्यवाही की मंाग कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment