Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 6, 2019

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अ बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नि:शुल्क दन्त रोग परीक्षण शिविर लगाना सराहनीय कार्य है : रिटायर डीएसपी आर्य
शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट और जाटव समाज के संयुक्त तत्वावधान में संविधान के शिल्पकार, स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अ बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर फतेहपुर चौराहे पर स्थित डॉ अ बेडकर पार्क में उन्हें भावभीनी एवं विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। कार्यक्रम के प्रारंभ में मु य अतिथि रिटायर डीएसपी नरेंद्र कुमार आर्य, पार्षद एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुधीर प्रताप आर्य, पिछोर पत्रकार जितेंद्र जाटव, संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कपिल मौर्य, कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार छोटू, सहसंयोजक कुलदीप आर्य और मंचासीन अन्य अतिथियों ने भी बाबा साहब डॉ भीमराव अ बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मु य अतिथि रिटायर डीएसपी नरेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि बाबा साहब ने हर वर्ग के बारे में सोचा है उन्होंने ने ही नारी को समाज में स मान दिलाया है उन्होंने 6 दिसंबर को अपनी अंतिम सांस ली थी यही कारण है कि प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमराव अ बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है रिटायर डीएसपी श्री आर्य ने बताया कि उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा संविधान लिखा है अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी के लिए वह भगवान समान है वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय पार्षद एवं कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुधीर प्रताप आर्य अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के बताए हुए मार्ग तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लें उन्होंने बीपीएम जय हिन्द मिशन एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट और डॉ कपिल मौर्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बड़ा पुनित कार्य है जो कि बाबा साहब की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निशुल्क दन्त रोग परीक्षण शिविर लगाया गया संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो और अपनी सहजता, नम्रता,शालीनता का भी परिचय दिया करो कार्यक्रम संयोजक नीरज कुमार छोटू, ने कहा कि आज पूरे विश्व में बाबा साहब डॉ भीमराव अ बेडकर जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है क्योंकि वह अपनी अंतिम सांस तक देश तथा भारतीय समाज की उन्नति के लिए सोचते रहे पिछोर पत्रकार जितेंद्र जाटव और मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान कुलदीप आर्य, अमित मंगल, मुकेश मंगल, अजित जाटव, निहाल उछाडिया , महेंद्र आर्य, आशीष जाटव, विक्की इमलिया, करन जाटव, विशाल जाटव, नीरज व या, आशीष मंगल, आकाश मंगल, दिलीप जाटव, वीरपाल सिंह, ह्रदेश चौधरी, अरूण खन्ना, पुष्पराज शाक्य आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार छोटू एवं आभार संजीवनी डेन्टल क्लीनिक के संचालक डॉ कपिल मौर्य ने किया।

No comments:

Post a Comment