Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 12, 2019

भाविप ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में मरीजों को बांटे कंबल

शिवपुरी- समाजसेवा और पीडि़त मानवता के क्षेत्र में कार्य करने वाली सेवाभावी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को ठण्ड से बचाव के लिए नि:शुल्क कंबलों का वितरण किया गया। गत दिवस भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल व कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना प्रांतीय पदाधिकारी संजीव जैन, विवेक शर्मा, प्रगीत खेमरिया के साथ एकत्रित होकर जिला चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों की सुध ली साथ ही जिस मरीज को ठण्ड में आवश्यक कपड़ों के रूप में कंबल की जरूरत थी उस जरूरतमंद मरीज को संस्था की ओर से कंबल प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष हेमंत ओझा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जिले के दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों से नागरिक बेहतर उपचार सुविधा को लेकर यहां आते है और उन्हें इन दिनों पड़ रही सर्दी के कारण ठण्ड का सामना करना पड़ता है ऐसे में वह मरीज का उपचार कराऐं या पैसे खर्च कर सर्दी से अपना बचाव करें इन परिस्थितियों में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा इन मरीजों की सुध लेते हुए ही उन्हें कंबल वितरित किए गए। इन कंबलों को पाकर मरीज प्रसन्नचित नजर आए और उन्होंने इस सेवा के प्रति कंबल ग्रहण करते हुए आभार व्यक्त किया।  

No comments:

Post a Comment