पुलिस द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन का आयोजन संपन्नशिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में आज पुलिस कम्युनिटी हॉल पुलिस लाईन शिवपुरी में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों के एक-एक पुलिस अधिकारी के साथ उस थाना क्षेत्र के लगभग 15-15 ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त ग्राम रक्षा समिती के सदस्यो को बताया कि अगर कोई अनजान एवं संदिग्ध व्यक्ति आपके गांव में आता है तो उसकी सूचना थाने को जरुर दें, साथ ही चोरी, लूट, डकैती जैसी अन्य घटनाओं पर रोक लगाने के लिये तथा अपराधों की रोकथाम में पुलिस की मदद कर शिवपुरी को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जो कोई भी ग्राम रक्षा समिति का सदस्य वारण्टियों एवं फरार आरोपियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेगा उन्हे उस पर मिलने वाली ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों की प्रशंसा की गई, एवं बताया कि लगातार कार्य करने वाले सदस्यों को चिन्हित कर संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से उनका डाटा एकत्रित कर जिला स्तर पर पहचान पत्र भी वितरित किये जायेंगें। ड्यूटी के दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के लिए खानाध्नाश्ता की व्यवस्था भी की जावेगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा सभी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को ट्रेफिक जैकेट, केप एवं व्हिसिल सामग्री वितरित की गई, बाद सभी ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के लिए खाना खाने की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी शिवपुरी शिवसिंह भदौरिया, डीएसपी सुश्री कीर्ति सिंह नरवरिया, डीएसपी श्रीमती प्रियंका पाण्डे, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, प्रभारी पुलिस कण्ट्रोल रूम उनि. बिजेन्द्र सिंह राजपूत, सूबे. अरूण प्रताप जादौन, सूबे. प्रियंका घोष एवं लगभग 400 ग्राम रक्षा समिति के महिलाध्पुरूष सदस्य उपस्थित रहे।
Shishukunj
Tuesday, December 24, 2019
Home
/
Unlabelled
/
अगर कोई अनजान एवं संदिग्ध व्यक्ति आपके गांव में आता है तो उसकी सूचना थाने को जरुर दें : एसपी
अगर कोई अनजान एवं संदिग्ध व्यक्ति आपके गांव में आता है तो उसकी सूचना थाने को जरुर दें : एसपी
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment