Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 26, 2019

आर्मी भर्ती की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित

शिवपुरी-जिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रतिदिन लगभग 3 से 4 हजार तक युवाओं के होने की संभावना है। भर्ती की सभी व्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को फिजिकल कॉलेज में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आर्मी भर्ती निदेशक श्री कर्नल नेगीए श्री गौतम और अन्य आर्मी अधिकारियों की टीम सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन अधिकारियों को जो ड्यूटी दी गई है, उसे समय सीमा में पूरा करें। जिले में भर्ती सफलतापूर्वक संपन्न कराई जा सके। इसके लिए भर्ती स्थल एवं उम्मीदवार के ठहरने वाले स्थान पर सभी व्यवस्था की जाए। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाए। उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए रुकने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। भर्ती स्थल पर बैरिकेट्स लगाए जाएंगे जिसमें आने जाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
ऐसे उम्मीदवार जो शारीरिक परीक्षण में फेल हो जाते हैं, उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि परिवहन अधिकारी पर्याप्त बसों का इंतजाम करें और स्टेशन, भर्ती स्थल, हॉस्टल्स में इंतजाम रहे। सीएमएचओ को भी निर्देश दिए हैं कि भर्ती स्थल पर एक एंबुलेंस तैनात की जाए ताकि आवश्यकता होने पर तुरंत उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा है कि सफाई कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगा दी जाए और मोबाइल टॉयलेट भी रखे जाए। आर्मी के अधिकारियों ने भी भर्ती स्थल का जायजा लिया और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों एवं युवाओं को भर्ती के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी सराहना की। उन्होंने कहा है कि व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के भी पहचान पत्र दिए जाएंगे ताकि उन्हें कोई अव्यवस्था न हो। इस दौरान अपर कलेक्टर आर एस बालौदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कवंर, एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment