Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2019

पतंजलि योग समिति के प्रथम संरक्षक स्व.डॉ.भगवत स्वरूप सूद की पुण्यतिथि आज

सुन्दरकाण्ड व अन्य आयोजनों के साथ दी जाएगी श्रद्धांजलि
शिवपुरी-पतंजलि योग समिति जिला शिवपुरी के प्रथम संरक्षक डॉ.भगवत स्वरूप सूद की द्वितीय पुण्यतिथि आज मनाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक मप्र वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व.सूद की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रात: 9 बजे ग्वालियर बायपास स्थित कार्यालय पर आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती, पतंजलि योग समिति से पूर्ण सेवाकालिक श्याम पाठक, कैलाश नारायण स्वभाव, पुरुषोत्तम शर्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त योग शिक्षक, महेश ओझा, हरीवल्लभ शर्मा, तरूण सिंह पूर्व प्रदेश प्रभारी एवं संचालक पतंजलि चिकित्सालय आदि होंगें। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित मप्र वन कर्मचारी संघ के सदस्यों से आयोजन में शामिल होने की अपील की गई है। 

No comments:

Post a Comment