Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 10, 2019

जीवन शैली में बदलाव से भी बढ़ रहा डायबिटीज का रोग : डॉ.दीपक गौतम

अग्रवाल सेवा समिति द्वारा लगाया नि:शुल्क डायबिटीज शिविर 
शिवपुरी। खान-पान और जीवन शैली में आए बदलाव यह दो ऐसे कारण है जो कि आज के जीवन में बहुत ही दुष्प्रभावी हो रहे है और इसी की वजह से अब डायबिटीज का रोग केवल शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पनप रहा है, अग्रवाल सेवा समिति द्वारा एक अनूठी पहल ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामवासियों के लिए की गई जिसमें डायबिटीज शिविर में आए हुए मरीजों में नए मरीज भी देखने को मिले और पुराने डायबिटीज से ग्रस्त मरीज भी आए। ब्लॉक लुकवासा के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में आयोजित नि:शुल्क डायबिटीज शिविर में डायबिटीज चिकित्सक डॉॅ.दीपक गौतम ने बताया कि डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए नियमित जांच और संतुलित आहार, नियमित जांच, व्यायाम दवाईयां बहुत ही आवश्यक है। शिविर मे आए हुए मरीजों का परीक्षण, परामर्श व उन्हें रोग से संबंधित नि:शुल्क दवाऐं भी आयोजक संस्था अग्रवाल सेवा समिति की ओर से प्रदाय की गई। शिविर की शुरूआत महाराजा अग्रसेन की आरती दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक रघुवंशी रहे जबकि शिविर का संचालन व चिकित्सकीय परीक्षण का कार्य स्वयं अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.गोविन्द गोयल ने किया। इस शिविर में विशेष सहयोग डॉ.के.के.शर्मा आर्शीवाद हॉस्पिटल, डॉ.सुरेन्द्र जैन एवं डॉ.शिखरचंद जैन का भी रहा जिन्होंने शिविर में अन्य रोग से ग्रसित मरीजों का परीक्षण व उपचार किया। इस दौरान शिविर संयोजक व अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ.गोविन्द गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन के पदचिह्नों पर चलकर हम यह समाजसेवा का कार्य कर रहे है और भविष्य में भी इस तरह के अन्य चिकित्सकीय शिविर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाया जाए इसके लिए प्रयास करेंगें, क्योंकि ग्रामीणजन अपनी बीमारी का इलाज कराने में संकोच करते है ऐसेे में-हमने प्रयास किया, क्यों ना इलाज स्वयं मरीज के पास पहुचंाया जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए लुकवासा में एक दिवसीय नि:शुल्क डायबिटीज शिविर लगाया गया जिसमें अन्य बीमारियों का उपचार भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में ग्राम कुल्हाड़ी, आनंदपुर, सजाई, डोढय़ाई आदि सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के करीब 200 से अधिक मरीज इस शिविर में आए जिसमें डायबिटीज चिकित्सक डॉ.दीपक गौतम द्वारा 30 नए मरीजों को डायबिटीज से ग्रसित पाया गया जबकि पूर्व के 150 मरीज भी डायबिटीज बीमारी का इलाज करा रहे थे उनका भी परीक्षण किया गया, इस तरह करीब 182 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण, परामर्श व नि:शुल्क दवाओं का वितरण डायबिटीज रोगियों में किया गया जबकि अन्य मरीजों को भी उनकी बीमारी के अनुरूप परीक्षण, परामर्श व दवाऐं प्रदान की गई। 

No comments:

Post a Comment