Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, December 21, 2019

अलाव की व्यवस्थाओं को लेेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

शिवपुरी-सर्दी के इस मौसम में अलाव की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा समस्त जिले की नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अलाव जलाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर कई नगर पंचायतों में इस ओर कार्य भी शुरू कर दिया है और मुख्य चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाकर नागरिकों को राहत प्रदान की जा रही है। वहीं कई जगह स्थानीय प्रशासन के अतिरिक्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अलाव की व्यवस्था की गई है। बताना होगा कि इन दिनों सर्दी के मौसम में तापमान भी करीब 5 से 8 डिग्री तक पहुंच रहा है और इस कड़कड़ाती सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए अलाव जलाए गए है। बताना होगा कि इस ओर शिवपुरी जिले की नगर पंचायत क्षेत्रों में कलेक्टर द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर अनुग्रह पी के द्वारा शिवपुरी जिले में प्रत्येक नगर पंचायतों में अलाव जलवाने के निर्देश जारी किए गए है। इन अलावों को जलाने के लिए स्थानीय नेताओं ने भी अपनी ओर से प्रयास किए है और वहीं चर्चाओं की बात करें तो जिले के कोलारस क्षेत्र में कई जगह स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने अलाव जलाए तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा की अनुसंशा पर अलाब जलवाए गए। यह चर्चा सबदूर कोलारस नगर में चर्चा का विषय बनी रही। वहीं ठण्ड से बचाव के लिए सहारा ले रहे लोगों ने इन अलावों की व्यवस्थाओं को सराहा है।

No comments:

Post a Comment