Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 27, 2019

दयोदय पशु सेवा पहुंचकर दान और पशुओं को चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन

शिवपुरी-जीव दया के मसीहा परम पूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य समाधिस्थ मुनि 108 श्री क्षमा सागर जी महाराज द्वारा स्थापित एवं एवं पूज्य मुनि श्री अजीत सागर जी महाराज द्वारा निर्देशितÓ दयोदय पशु सेवाÓ एवं पर्यावरण केंद्र गौशाला सेस्ई शिवपुरी  यूं तो अनाथ, वृद्ध नि:शक्त एवं दुर्घटनाग्रस्त गौवंशो का आश्रय स्थल क ेरूप में जाना जाता है। यही कारण है कि यहां अक्सर लोग अपनी सेवा भावना से आते है और दान-पुण्य कर सेवा कार्य करते है। इसी क्रम में 27 दिसबंर शुक्रवार को श्रीमती गायत्री गुप्ता ने अपनी नातिन कु.राघवी गुप्ता सुपुत्री श्रीमती स्मिता  प्रबीण गुप्ता (गुप्ता प्लाईबोर्ड राघवेन्द्र)वालों ने नातिन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 11 हजार 111 रूपये की राशि दयोदय गौशाला को प्रदान कर दयोदय गौशाला सेसई को भूषा एवं चारे के लिए सहयोग प्रदान किया है। चूंकि स्वयं नातिन राघवी की दादी श्रीमती गायत्री गुप्ता गौशाला सेंसई की आजीवन सदस्य हैं व पुत्र प्रबीण गुप्ता वैश्य समाज शिवपुरी के श्रेष्ठी भी है वह समाज की संस्थाओं लायसंस क्लब व अन्य सेवाभावी संस्थाओं में पदाधिकारियों के रूप में कार्यरत रहकर शामिल हैं व गौशाला सेसई के आजीवन संरक्षक सदस्य हैं। इस दान स्वरूप दयोदय पशु सेवा एवं पर्यावरण केन्द्र गौशाला के अध्यक्ष राजेश जैन बोटा व महामंत्री माणिक जैन अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया और बताया कि आपका एवं आपके परिवार का जीव दया के प्रति हमेशा से लगाव रहा है और आप शुरू से ही मूक पशुओं के संरक्षण में  दयोदय गौशालाओं को अपना सहयोग प्रदान कर रही है और आपका परिवार प्रत्येक मांगलिक कार्य की शुरुआत मूक पशुओं के लिए दान देकर करते हैं जीव दया के प्रति निरंतर  कार्य करते आये है, समाज व धार्मिक क्षेत्र मे आपका योगदान सदैव अग्रणी है। यह समर्पण, सहयोग निश्चित ही हमे गौशाला के मूक पशुओं के संरक्षण में व उनका जीवन बचाने मे एबं गौशाला के विकास मे हमें सम्बल प्रदान करेगा।

No comments:

Post a Comment